'राब्ता' में देखेंगे पुनर्जन्म की कहानी, लेकिन इसमें यकीन नहीं करते सुशांत सिंह राजपूत

टेलीविजन से करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता सुशांत ने साल 2013 की फिल्म 'काय पो चे!' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'राब्ता' में देखेंगे पुनर्जन्म की कहानी, लेकिन इसमें यकीन नहीं करते सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत (फोटो: इंस्टाग्राम)

बड़े पर्दे पर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका निभा चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर्दे पर अपनी भूमिका नहीं निभाना चाहते हैं। बता दें कि वह कृति सेनन के साथ 'राब्ता' फिल्म में नजर आने वाले हैं।

Advertisment

'राब्ता' में दो किरदार निभा रहे सुशांत से जब पूछा गया कि फिल्म का कौन सा किरदार उनके असल व्यक्तित्व के करीब है तो उन्होंने कहा, 'कोई भी किरदार मेरे व्यक्तित्व से मिलता-जुलता नहीं है। मैं पर्दे पर अपनी भूमिका कभी नहीं निभाना चाहूंगा। यह एक कलाकार के तौर पर मेरे लिए रोमांचक नहीं है।'

'असल जीवन में अपनी भूमिका तो निभाते ही हैं'

सुशांत ने आगे कहा, 'मैंने अभिनय की शुरुआत इसलिए की थी, क्योंकि मैं किसी अन्य के बारे में अभिनय करना चाहता था। इसके लिए मुझे भुगतान किया जाता है और यह बहुत रोमांचक होता है। अपनी भूमिका तो असल जीवन में हर वक्त निभाता हूं।'

ये भी पढ़ें: 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स': रणवीर सिंह बोले सचिन अपनी ऊर्जा से मुझे नि:शब्द करते हैं

 

The seductive abeyance . #selfmusing @the.vainglorious

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on May 24, 2017 at 9:34am PDT

पुनर्जन्म में यकीन नहीं रखते हैं सुशांत

सुशांत और कृति सैनन अभिनीत 'राब्ता' पुनर्जन्म की कहानी है। हालांकि, वास्तविक जीवन में सुशांत पुनर्जन्म में यकीन नहीं करते। उन्होंने कहा, 'मैं दिन में छह से आठ घंटे सोता हूं। जब मुझे उस दौरान याद नहीं रहता कि मैं कौन हूं तो मुझे पिछले जीवन के बारे में कैसे याद हो सकता है कि मैं क्या था?'

साल 2013 में बॉलीवुड में रखा था कदम

टेलीविजन से करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता सुशांत ने साल 2013 की फिल्म 'काय पो चे!' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। 2016 में आई फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' उनके करियर में अहम मोड़ लेकर आई।

ये भी पढ़ें: 'वॉर मशीन' के प्रमोशन के लिए भारत पहुंचे हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट, शाहरुख खान से करेंगे मुलाकात

पॉपुलैरिटी पर सुशांत ने ये कहा

वह कहते हैं, 'एक समय था जब मैं शॉपिंग मॉल जाता था तो चाहता था कि लोग मुझे पहचानें और मेरे साथ फोटो खिंचवाएं। एक टीवी कलाकार के तौर पर मैं लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहता था, पर प्रसिद्धि और धन को लेकर वह चाहत अब नहीं है, क्योंकि यह सब अब मेरे पास है।'

पढ़ाई में भी अव्वल था ये एक्टर

बिहार के पटना में जन्मे और चार बहनों के साथ पले-बढ़े सुशांत पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं। अपनी बहन मीतू सिंह की तरह एक अच्छे क्रिकेटर भी रहे हैं, जो राज्य स्तर की खिलाड़ी हैं।

सुशांत के अनुसार, उनके अभिभावकों ने उन्हें बहनों के साथ समान प्यार के साथ बड़ा किया और घर में किसी तरह का लैंगिक भेदभाव नहीं किया। इसलिए उनके मन में महिलाओं और पुरुषों के लिए समान इज्जत है।

(IANS इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: अस्थमा कंट्रोल करेगा यह ख़ास गैजेट, रिसर्चर्स ने गिनाए फायदे

Source : News Nation Bureau

Kriti Sanon Sushant Singh Rajput raabta
      
Advertisment