/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/29/rmadhvan-95.jpg)
आर माधवन (फाइल फोटो)
वैज्ञानिक एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी इंजीनियर एस नांबी नारायणन के जीवन पर बनी अभिनेता आर माधवन की आगामी फिल्म 'रॉकेटरी-द नांबी इफेक्ट' हिंदी, अंग्रेजी और तमिल में रिलीज होगी।
माधवन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'दुनिया में ऐसी कई निजी कहानियां हैं, जिनके बारे में आपने सुना होगा और कइयों के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं हैं। लेकिन, कुछ कहानियां ऐसी हैं जिनके बारे में नहीं जानने का मतलब है कि आप आपने देश के बारे में बहुत कम जानते हैं।'
ये भी पढ़ें: 100 करोड़ के जादुई आंकड़े के करीब पहुंची आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो', जानें अब तक की कमाई
R Madhavan announces #Rocketry - The Nambi Effect... Will be made in #Hindi, #Tamil and #English... Teaser launch on 31 Oct 2018... Official announcement: pic.twitter.com/Mt0gcvAZDx
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2018
उन्होंने कहा कि नांबी नारायणन की कहानी ऐसी कहानियों में से एक है। जब आप इस व्यक्ति की कहानी सुनेंगे और उनकी उपलब्धियों को देखेंगे तो मैं आपसे कह रहा हूं कि आप कभी भी चुप नहीं रहेंगे।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में नारायणन क्रायोजेनिक्स खंड के प्रभारी थे। 1994 में उन्हें जासूसी के झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया। केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा 1996 में उनके खिलाफ आरोपों को खारिज कर दिया गया और सर्वोच्च न्यायालय ने 1998 में उन्हें दोषों से बरी कर दिया।
माधवन ने कहा कि फिल्म का टीजर 31 अक्टूबर को रिलीज होगा।
Source : IANS