New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/19/33-626043135diaa6.jpg)
'रहना है तेरे दिल में' फिल्म से लोगों के बीच मशहूर होने वाले आर माधवन और दीया मिर्जा की जोड़ी फिल्म के 15 साल पूरा होने पर मिली। दरअसल इस हिट रोमांटिक फिल्म के 15 साल पूरे होने पर एक खास फोटो शूट ऱखा गया था, जिसमें दोनों की मुलाकात हुई।
Advertisment
दोनों ने फिल्म के आधिकारिक पोस्टर को दोबारा रिक्रिएट किया और माधवन ने इसे अपने फैंस के लिए ट्विटर पेज पर शेयर किया ।
And a recreation of the poster.. how gorgeous does @deespeak still look..#15yearsofRHTDM . pic.twitter.com/UVMee2CYH3
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) October 19, 2016
उनके सह-कलाकार ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए पोस्ट किया है "वो हमेशा की तरह आकर्षक दिख रहे हैं :) @ActorMadhavan रीना हमेशा मैडी से प्यार करेंगी।
"रहना है तेरे दिल में ' 2001 में बनी थी। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन गौतम मेनन ने किया है।