'रहना है तेरे दिल में' फिल्म से लोगों के बीच मशहूर होने वाले आर माधवन और दीया मिर्जा की जोड़ी फिल्म के 15 साल पूरा होने पर मिली। दरअसल इस हिट रोमांटिक फिल्म के 15 साल पूरे होने पर एक खास फोटो शूट ऱखा गया था, जिसमें दोनों की मुलाकात हुई।
दोनों ने फिल्म के आधिकारिक पोस्टर को दोबारा रिक्रिएट किया और माधवन ने इसे अपने फैंस के लिए ट्विटर पेज पर शेयर किया ।
उनके सह-कलाकार ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए पोस्ट किया है "वो हमेशा की तरह आकर्षक दिख रहे हैं :) @ActorMadhavan रीना हमेशा मैडी से प्यार करेंगी।
"रहना है तेरे दिल में ' 2001 में बनी थी। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन गौतम मेनन ने किया है।