R K स्‍टूडियो में बनी ये हैं टॉप 10 फिल्‍में, जिसने दुनिया में बजाया था डंका

आरके स्टूडियो (rk studio) का 70 साल का सफर अब थमने वाला है। कपूर परिवार ने इसे बेचने का फैसला लिया है। चेंबूर स्थित आरके स्टूडियो अपने अंदर कई पलों को समेटे हुए हैं।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
R K स्‍टूडियो में बनी ये हैं टॉप 10 फिल्‍में, जिसने दुनिया में बजाया था डंका

R K स्‍टूडियो में बनी ये हैं टॉप 10 फिल्‍में

आरके स्टूडियो (rk studio) का 70 साल का सफर अब थमने वाला है। कपूर परिवार ने इसे बेचने का फैसला लिया है। चेंबूर स्थित आरके स्टूडियो अपने अंदर कई पलों को समेटे हुए हैं। शोमैन राजकपूर का सपना आरके स्टूडियो में बनी कई फिल्में पूरी दुनिया में कामयाबी के झंडे बुलंद किए।

Advertisment

आरके स्टूडियो में बनी 'बरसात' फिल्म पहली कामयाब फिल्म थी। 1949 में बनी इस फिल्म को राजकपूर ने खुद डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में राजकपूर और नरगिस की जोड़ी आज भी लोगों के जहन में ज़िंदा है। 

इसके बाद हिट्स फिल्मों का कारवां चल पड़ा। बरसात, आवारा, श्री 420, मेरा नाम जोकर और संगम जैसी फिल्में बनाकर राजकपूर हमेशा के लिए अमर हो गए। आरके स्टूडियो में बनी शोमैन अभिनित तमाम फिल्में सुपर हिट साबित हुई।

वहीं, बॉबी, राम तेरी गंगा मैली, सत्यम शिव सुंदरम, प्रेम ग्रंथ, हिना जैसी फिल्में आरके स्टूडियो को हमेशा के लिए गौरवमयी इतिहास में शुमार कर दिया।

बॉलीवुड की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लेकिन जिस 'आग' ने आरके स्टूडियो को बनाया था वहीं 'आग' उसे अब इतिहास के पन्नों में समेटने जा रही है। बता दें कि 1948 में बनी आरके स्टूडियो की पहली फिल्म आग थी जो सुपर फ्लॉप रही। अब आरके स्टूडियो बिक रहा है और उसके पीछे भी आग ही बताया जा रहा है। 16 सितंबर 2017 को आरके स्टूडियो में आग लग गई थी, जिससे इसे भारी नुकसान हुआ था। यहीं वजह है कि अब इसे कपूर खानदान बेचने जा रही है।

और पढ़ें : राजकपूर के आर के स्टूडियो में लगी आग काबू में, आधा स्टूडियो जलकर खाक

Source : News Nation Bureau

R K studio bollywood Showman Raj Kapoor
      
Advertisment