फिल्म 'पैडमैन' ने लोगों की झिझक को दूर करने में शानदार काम किया : आर. बाल्की

बाल्की ने कहा कि पैडमैन संभावित रूप से सबसे खास फिल्मों में से एक है. यह दुनिया की पहली मुख्यधारा फीचर फिल्म है, जो माहवारी की स्वच्छता से संबंधित मुद्दे पर आधारित है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
फिल्म 'पैडमैन' ने लोगों की झिझक को दूर करने में शानदार काम किया : आर. बाल्की

फिल्म पैडमैन( Photo Credit : https://twitter.com/filmfare)

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'पैडमैन' ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के दो साल पूरे कर लिए और इस तरह की एक महत्वपूर्ण परियोजना के साथ जुड़कर फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की काफी गौरवान्वित हैं. बाल्की की यह फिल्म तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले एक छोटे से उद्यमी अरुणाचलम मुरुगनाथम पर आधारित है, जिन्होंने कम मूल्य की सैनेटरी नपकिन्स का आविष्कार कर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता पैदा की.

Advertisment

ये भी पढ़ें- पंजाब सरकार ने गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'शूटर' पर लगाई रोक

बाल्की ने बताया, "'पैडमैन' संभावित रूप से सबसे खास फिल्मों में से एक है. यह दुनिया की पहली मुख्यधारा फीचर फिल्म है, जो माहवारी की स्वच्छता से संबंधित मुद्दे पर आधारित है. इस फिल्म ने सबसे अच्छा काम यह किया कि इसने लोगों के लिए 'पैड' शब्द के इस्तेमाल को कहीं अधिक सहज कर दिया. यह साबित हो चुका है कि भारत में मासिक धर्म की स्वच्छता को लेकर जागरूकता पैदा करने में इस फिल्म का भी योगदान रहा है."

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र पुलिस अंतर्राष्ट्रीय मैराथन में शामिल हुए अक्षय कुमार, अजय देवगन और रोहित शेट्टी

उन्होंने आगे कहा, "यहां तक कि सरकार ने भी इस फिल्म की रिलीज के बाद कई सारे पहल किए हैं. सैनेटरी नैपकिन बनाने वालों को भूमि और मशीनें दी गई हैं. देश में इतना बड़ा बदलाव लाने के लिए मैं मिस्टर मुरुगनाथम का शुक्रिया अदा करता हूं." 9 फरवरी, 2018 को रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार, सोनम कपूर आहूजा और राधिका आप्टे ने प्रमुख किरदारों में नजर आए थे.

Source : IANS

Entertainment News Padman R Balki akshay-kumar Bollywood News
      
Advertisment