/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/22/ishitaraj-94.jpg)
actress Ishita Raj( Photo Credit : (फोटो-IANS))
फिल्म 'प्यार का पंचनामा' की अभिनेत्री इशिता राज फिल्मकार लव रंजन की अगली फिल्म 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' में नजर आएंगी. इशिता ने बताया, 'मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हूं और मैं वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं. मैं जल्द ही लव रंजन सर के साथ एक बार फिर से काम करूंगी. इस बार वह टी-सीरीज के साथ इसका निर्माण करेंगे.' इससे पहले, रंजन और इशिता ने 'प्यार का पंचनामा 2' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में साथ काम किया है.
ये भी पढ़ें: फिल्म 'कुली नं. 1' की शूटिंग खत्म करने के बाद अब ये काम कर रहे हैं वरुण धवन
इशिता हॉटनेस के लिए मशहूर है और हमेशा ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है. वो अक्सर अपनी बिकनी वाली हॉट तस्वीरों से अपने फैंस की दिल की धड़कने बढ़ाती रहती है. स्टाग्राम पर इशिता के लाख़ों फॉलोवर्स हैं.
View this post on InstagramShe’s a little bit of HEAVEN with a WILD side.... . . . . #sunkissed #sunmelt #waterbaby🐳 #vacaymood
A post shared by Ishita Raj (@iamishitaraj) on
बता दें कि इशिता ने 'प्यार का पंचनामा' सीरीज़ के अलावा 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'मेरठिया गैंगस्टर्स' और 'प्रस्थानम' जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है.
Source : News Nation Bureau