New Update
श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका मंदाना रहेंगी जिंदा( Photo Credit : Social Media)
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका मंदाना रहेंगी जिंदा( Photo Credit : Social Media)
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्मों का फैंस को हमेशा से इंतजार रहा है. वहीं, फिल्म 'पुष्पा : द राइज' (Pushpa : The Rise) में श्रीवल्ली का किरदार निभाने के बाद तो लोग उनके दीवाने ही हो गए हैं. फिल्म की रिलीज के बाद से एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. वहीं, ऐसे में फैंस इसके सीक्वल में श्रीवल्ली (Rashmika Mandanna as Srivalli) को देखने के लिए एक्साइटेड हैं. लेकिन इस बीच हाल ही में खबर आ रही थी कि 'पुष्पा 2' में श्रीवल्ली (Srivalli is not dying in Pushpa 2) नहीं मरेंगी. इसके साथ ही प्रोड्युसर ने सीक्वल (Pushpa : The Rise sequel) पर बात की है. जो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
फिल्म के प्रोड्युसर वाई. रवि शंकर (Producer Ravi Shankar on Pushpa 2) ने इस पर बात करते हुए कहा है कि "इस तरह की रिपोर्ट्स सब कचरा है. यह सब बकवास है. अब तक हमने कहानी को स्पष्ट रूप से नहीं सुना था. ऐसा नहीं है, ये सब केवल अटकलें हैं. इस समय आप उस फिल्म पर कुछ भी लिखते हैं, उसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता, इसलिए वे उस पर विश्वास कर लोते हैं. यह कुछ वेबसाइटों और टीवी चैनलों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन यह झूठी खबर है." वहीं, जब प्रोड्युसर से साफतौर से पूछा गया कि क्या श्रीवल्ली का किरदार जिंदा रहेगा. जिस पर उन्होंने कहा, "हां, ज़रूर." उनके इस बयान से साफ होता है कि दर्शक श्रीवल्ली को वापस से फिल्म के सीक्वल में देख पाएंगे.
गौरतलब है कि सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'पुष्पा : द राइज़' में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun in Pushpa : The Rise) ने एक लॉरी ड्राइवर और चंदन तस्कर की भूमिका निभाई थी. साल 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाल दिखा दिया था और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. वहीं, इस फिल्म का डायलॉग 'पुष्पा, झुकेगा नहीं साला' और सिग्नेचर मूव काफी ज्यादा वायरल हुआ था. जिसे उस दौरान आम लोगों से लेकर तमाम सेलेब्स ने करने की कोशिश की थी. जिसके बाद अब फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि फिलहाल इस पर काम शुरू नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही इसकी शूटिंग (Pushpa 2 shooting) शुरू की जाएगी.