/newsnation/media/media_files/2024/11/15/Kpa4xqo7FPjUbwRJ6aEH.png)
दिलजीत दोसांझ
Singer Diljit Dosanjh: फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर सुर्खियों में आ गये हैं. उनके लाइव शो और उन्हें लेकर चल रहे विवादों को देखते हुए तेलंगाना सरकार अलर्ट मोड पर है. 15 नवंबर 2024 यानी की आज के दिन हैदराबाद में सिंगर का कॉन्सर्ट होना है. इसे लेकर तेलंगाना सरकार की ओर से कार्यक्रम के आयोजकों को नोटिस भेजा गया है. आइए विस्तार से जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में.
शो पर लगा दिया प्रतिबंध
दिलजीत दोसांझ के पंजाबी गानों में शराब और पार्टी की खूब चर्चा हो रही है. इनके गानों का असर युवाओं पर भी देखने को मिलता है. दिलजीत दोसांझ के गानें सुनते हैं, उनके लाइव कॉन्सर्ट में जाने के लिए उनके प्रशंसक बहुत उत्साहित रहते हैं. बता दें कि गायक दिलजीत दोसांझ का लाइव शो शुक्रवार को हैदराबाद में होने वाला है, जिसे लेकर तेलंगाना सरकार ने एक नोटिस जारी कर शराब का प्रचार करने वाले गानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
"No songs promoting alcohol, drugs": Diljit Dosanjh served notice by Telangana govt ahead of his concert
— ANI Digital (@ani_digital) November 15, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/g1TebLgLn7#DiljitDosanjh#Hyderabad#DilLuminatipic.twitter.com/8UaSF2dnV2
सरकार की तरफ से भेजे गए नोटिस में दिलजीत दोसांझ को हिंसा, शराब और ड्रग्स को बढ़ावा देने वाले गाने को ना गाने का निर्देश दिया गया है. कॉन्सर्ट में बच्चों को भी मंच पर बुलाने से रोका गया है. जिससे बच्चों को हाई साउंड से बचाने में मदद मिल सके. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को मुताबिक बच्चों के लिए ज्यादा तेज आवाज सुनना काफी नुकसानदायक माना जाता है.
पेश किए गए पुराने वीडियो
तेलंगाना सरकार की तरफ से जारी इस नोटिस में दिलजीत के पुराने कॉन्सर्ट के वीडियो भी पेश किए गए हैं, जहां शराब और ड्रग्स को बढ़ावा देने वाले गाने गाए गए थे. जैसे सॉन्ग पटियाला पैग, पंज तारा...जिसे दिलजीत ने दिल्ली के जवाहरलाल स्टेडियम में हुए दिल-लुमनाती कंसर्ट में गाए हुए हैं. जिसको लेकर दिलजीत सिंह के शो और उनसे जुड़ी कंट्रोवर्सीज को लेकर तेलंगाना सरकार अलर्ट पर नजर आ रही है.