/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/19/pak-30.jpg)
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. हर लोग अलग-अलग तरह से पाकिस्तान के खिलाफ अपना विरोध जता रहा है. वहीं बॅालीवुड भी इस विभत्स हमले का विरोध में उतर आया है. फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्में पाक में रिलीज नहीं करने का फैसला किया है. 'टोटल धमाल' के बाद अब तीन और फिल्में पाकिस्तान में रिलीज नहीं होंगी. फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का ऐलान किया है. इसमें अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लुका छुपी', दिलजीत दोसांझ की 'अर्जुन पटियाला' और 'मेड इन चाइना' शामिल है.
Producer Dinesh Vijan [Maddock Films] cancels contract with #Pakistan distributor... Won't release #LukaChuppi and #ArjunPatiala in #Pakistan. #PulwamaAttack#PulwamaTerrorAttacks
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2019
फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने मंगलवार को एक बयान के माध्यम से घोषणा की है कि उन्होंने फिल्मों के पाकिस्तान वितरक के साथ अनुबंध रद्द कर दिया है और अब उनका बैनर मैडॉक फिल्म्स 'लुका छुपी', 'अर्जुन पटियाला' और 'मेड इन चाइना' को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेगा.
'टोटल धमाल के निर्माताओं ने इससे एक दिन पहले कहा था कि वो पाकिस्तान में कॉमेडी एंटरटेनर रिलीज नहीं करेंगे.
वहीं एक दिन पहले अजय देवगन ने टोटल धमाल को पाकिस्तान में रिलीज न करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मौजूदा हालात को देखते हुए टोटल धमाल की टीम ने फैसला लिया है कि फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा.'
In light of the current situation the team of Total Dhamaal has decided to not release the film in Pakistan.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 18, 2019
बता दें कि 'लुका छुपी' एक ऐसे दम्पत्ति की कहानी है, जो लिव-इन में रहने का फैसला करते हैं और किस तरह उनका पूरा परिवार उनके विचारों से जुड़ता है। नवोदित लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी. रोहित जुगराज द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'अर्जुन पटियाला' 3 मई को रिलीज होगी.