Pulkit Samrat ने वरुण को किया लिप किस ! कनफ्यूजन में हुआ Oops Moment

पैपराजी के सामने पोज देते हुए कई बार एक्टर्स कनफ्यूज हो जाते हैं और कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि फिर वो ऊप्स मोमेंट वाले वीडियो आ जाते हैं.

पैपराजी के सामने पोज देते हुए कई बार एक्टर्स कनफ्यूज हो जाते हैं और कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि फिर वो ऊप्स मोमेंट वाले वीडियो आ जाते हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Pulkit Samrat Varun Sharma kiss

वरुण शर्मा और पुल्कित सम्राट( Photo Credit : सोशल मीडिया)

पैपराजी के सामने पोज देते हुए कई बार एक्टर्स कनफ्यूज हो जाते हैं और कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि फिर वो ऊप्स मोमेंट वाले वीडियो आ जाते हैं. इस ऊप्स मोमेंट वाली खबरों पर मीडिया वाले भी खूब ट्रोल होते हैं लेकिन दिल है कि मानता नहीं. कभी कभी ऐसे सीन दिख जाते हैं कि आप चाहकर भी इन्हें इग्नोर नहीं कर सकते. अब आप इस वीडियो को देखेंगे तो समझ पाएंगे कि आखिर हमें यह वीडियो आप तक पहुंचाने की जरूरत क्यों पड़ गई. इस वीडियो में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन आखिर में कनफ्यूजन के चक्कर में वरुण और पुल्कित के पीच एक लिप लॉक होने वाला था.

Advertisment

क्या था सीन ?

इस वीडियो में आप देखेंगे कि वरुण और पुल्कित साथ में तस्वीरें क्लिक करवा रहे थे. इतने में दोनों पैपराजी और एक दूसरे को बाय करने के मोड में आते हैं. पुल्कित अपने कोस्टार और दोस्त वरुण को गले लगाने के लिए आगे बढ़ते हैं. पुल्कित गले लगाते हुए वरुण को किस करने वाले थे. वरुण, पुल्कित का मूव समझ नहीं पाए और गले लगाने के लिए आगे बढ़े इस चक्कर में थोड़ा एंबेरेसिंग सीन हो गया एंबेरेसिंग क्या सभी हंस पड़े. आप पीछे खड़े वॉचमैन के चेहरे पर भी स्माइल देख सकते हैं.

यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. अहमद ने लिखा, लगता है रणवीर वायरल इनमें भी फैल गया है. इरफान ने लिखा, पीछे देखो वॉचमैन क्या हंस रहा है. कनिका ने लिखा, ये क्या हो रहा है. बॉलीवुड वॉचर नाम के एक फैन पेज ने लिखा, हमें दोस्ताना-2 में वरुण चाहिए. दीपा मिश्रा ने लिखा, करण जौहर क्या कम था जो अब ये भी... अर्चना ने लिखा, कहीं कुछ हो ही तो नहीं गया. कुल मिलाकर एक गलती ने इंटरनेट पर हंसी मजाक के लिए अच्छा खासा कंटेंट दे दिया.

Varun Sharma Pulkit Samrat
Advertisment