बाहुबली एक्टर प्रभास की बॉलीवुड फिल्म साहो का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म साहो उनकी पहली हिंदी फिल्म है. इसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगी. अब तक फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं तो वहीं कुछ समय पहले फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. फिलहाल अब मेकर्स ने फिल्म के पहले सॉन्ग 'साइको सईयां' को रिलीज कर दिया है. जिसमें प्रभास और श्रद्धा के डांस मूव्स नजर आ रहे हैं.
Advertisment
खास बात ये है कि साइको सईयां गाने को हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा. इसे ध्वनि भानुशाली ने अपनी आवाज दी है और तनिष्क बागची ने म्यूजिक. इस गाने को तनिष्क बागची और श्रीजो ने लिखा है.
फिल्म साहो में प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी. जिसे सुजीत कुमार ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, एवलिन शर्मा, चंकी पांडे और महेश मंजरेकर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे.
फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. खबरों की मानें तो प्रभास इस फिल्म में एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं. फिलहाल फैंस साहो के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर बाटला हाउस, मिशन मंगल से होगी.