/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/29/kartik-insat-77.jpg)
Kartik Aaryan( Photo Credit : Instagram Grab)
अपनी आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' रिलीज होने का इंतजार कर रहे अभिनेता कार्तिक आर्यन का कहना है कि वह जहां से आए हैं, उस पर और फिल्म इंडस्ट्री में उनके संघर्षो पर उन्हें गर्व है. अपने को-एक्टर्स अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर संग फिल्म का प्रचार करते हुए कार्तिक ने कहा, "इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं. मुझे एक लंबी दूरी तय करनी है, लेकिन एक सफर ऐसा भी रहा है, जब मैंने एक अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. मुझे अपने संघर्षो और मैं जहां से आया हूं, उस पर वाकई गर्व है.
उन्होंने कहा, "मैं अच्छा काम करते रहना चाहता हूं. मैं यह सोचकर अपने दिमाग में कोई संदेह नहीं लाना चाहता कि मेरे पास मौका था, मैं चाहता तो उसे काम में लगा सकता था, तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं, चाहे वह फिल्म बनाने की बात हो या प्रोमोशन की."
कार्तिक का जन्म मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ है, उनके माता-पिता डॉक्टर हैं. उनके पिता बालरोग विशेषज्ञ और मां स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं. उन्होंने नवी मुंबई के डी वाई पाटिल कॉलेज से बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसी दौरान वह मॉडलिंग और फिल्मों में करियर बनाने की कोशिश भी किया करते थे.
View this post on Instagram10 MILLION VIEWS IN 24 HRS😍😍😍😍😍😍 #Dilbara Winning Hearts ❤️❤️🙏🏻 #PatiPatniAurWoh
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on
साल 2011 में कार्तिक ने लव रंजन की कॉमेडी फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से अपना डेब्यू किया और इसके बाद से उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया जो अब तक जारी है.
मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित फिल्म 'पति पत्नी और वो' 6 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं. यह साल 1978 में आई बी.आर. चोपड़ा की इसी नाम से बनी फिल्म की रीमेक है. फिल्म में वह चिंटू त्यागी के किरदार में नजर आएंगे.
View this post on InstagramTere Bin Main Kis Kaam Di Sochiya Nai Marjane ne 🎶 #Dilbara ❤️ Link in Bio 🔥
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on
इसके अलावा कार्तिक के पास कई बड़ी फिल्में हैं. जिनमें ‘भूल भूलैया-2’ और 'लव आज कल 2' हैं. जिनका इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं.ऐसी भी कहा जा रहा है कि कार्तिक, अक्षय की फिल्म 'हेरा फेरी' के सीक्वल में भी नजर आएंगे जिसके लिए मेकर्स ने कार्तिक से मुलाकात भी की है. कार्तिक के साथ सुनील शेट्टी और परेश रावल भी साथ होंगे. फिलहाल इस खबर पर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
अगर पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो कार्तिक का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है. जिनमें सारा अली खान, अनन्या पांडे, नुसरत भरूचा जैसे एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है. अपने एक इंटरव्यू में सारा ने बताया था कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau