Video: प्रोड्यूसर ने Malaika Arora को समझा अपनी पत्नी, पकड़ने लगा हाथ

प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने मलाइका अरोड़ा को अपनी पत्नी समझ लिया. अरे...अरे हम किसी फिल्म की बात नहीं कर रहे बल्कि यह सबकुछ असल में हुआ है यकीन नहीं होता तो वायरल हो रहा वीडियो देख लीजिए.

प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने मलाइका अरोड़ा को अपनी पत्नी समझ लिया. अरे...अरे हम किसी फिल्म की बात नहीं कर रहे बल्कि यह सबकुछ असल में हुआ है यकीन नहीं होता तो वायरल हो रहा वीडियो देख लीजिए.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
malaika arora

मलाइका अरोड़ा और रितेश सिधवानी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने मलाइका अरोड़ा को अपनी पत्नी समझ लिया. अरे...अरे हम किसी फिल्म की बात नहीं कर रहे बल्कि यह सबकुछ असल में हुआ है यकीन नहीं होता तो वायरल हो रहा वीडियो देख लीजिए. इसमें आप साफ देख सकते हैं कि रितेश सिधवानी फोन पर बात करते हुए आगे चल रहे थे. उन्हें लगा कि उनकी पत्नी डॉली उनके पीछे-पीछे आ रही हैं लेकिन उनकी पत्नी डॉली की जगह रितेश के पीछे मलाइका थीं. अब रितेश ने पीछे देखे बिना सीधे मलाइका का हाथ पकड़ने की कोशिश की. उन्हें लगा कि वह डॉली का हाथ पकड़ रहे हैं हालांकि जल्दी ही गलत फहमी साफ हो गई क्योंकि मलाइका ने अपना हाथ नहीं बढ़ाया. मलाइका भी थोड़ी एंबेरेस हो गईं और रितेश भी हड़बड़ा गए लेकिन हां डॉली को यह गलतफहमी पसंद नहीं आई होगी.

वायरल हुआ वीडियो

Advertisment

मलाइका और रितेश सिधवानी का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इंटरनेट यूजर्स रितेश पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुनाल ने लिखा, नहीं नहीं गलती नहीं है...रितेश ने देखकर मलाइका का हाथ पकड़ा. रिदा ने लिखा, गलती से पकड़ा लेकिन थोड़ी देर के लिए तो दिल गार्डन गार्डन हुआ होगा. प्रतीक ने लिखा, ऐसा लग रहा है कि जानबूझ कर किया है. रणविजय ने लिखा, उसने तो गलती से पकड़ा और कमाल देखिए मलाइका चल भी रही थीं उसके पीछे. सक्षम ने लिखा, वीडियो देखकर अर्जुन जरूर रितेश को ढूंढ रहा होगा. अतीक ने लिखा, थैंक गॉड अर्जुन वहां नहीं था. अर्शिम ने लिखा ऊप्स मोमेंट.

शादी को लेकर भी सुर्खियों में हैं मलाइका

मलाइका ने हाल में एक मैगजीन से बात करते हुए कहा था कि वह अर्जुन से शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं. हालांकि उन्होंने इस बारे में खुलासा नहीं किया यह प्लानिंग कब सक्सेसफुल होगी. उन्होंने कहा कि जिंदगी में कुछ चीजें सरप्राइज भी होनी चाहिएं.

Malaika Arora
Advertisment