Advertisment

Viral Video : Janhvi Kapoor को बेटी नहीं मानते हैं Boney Kapoor! आती है ये फीलिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
janhvi kapoor boney kapoor

Janhvi Kapoor and Boney Kapoor latest video( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं. जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन इस बार जो हुआ, वो हैरान करने वाला था. ऐसा इसलिए, क्योंकि जान्हवी को इस दौरान बोनी कपूर (Janhvi Kapoor Boney Kapoor) ने कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसे सुनकर लोगों कई तरह के फनी रिएक्शन्स दे रहे हैं. साथ ही नेटिजन्स ने उनका काफी मजाक भी उड़ाया है. वीडियो को कुछ ही समय में हजारों लाइक्स आ गए हैं.

एक्ट्रेस की ये वीडियो (Janhvi Kapoor latest video) पैपराजी विरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज से वायरल हो रहा है. जिसमें वो व्हाइट कलर की खूबसूरत सी साड़ी (Janhvi Kapoor saree look) में दिख रहीं हैं. जबकि बोनी काफी कैजुअल अंदाज में नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस अपनी ओबी वैन से निकलकर डैडी बोनी कपूर के साथ पोज देने आती हैं. इस दौरान बोनी कपूर (Boney Kapoor) बोलते हैं- 'भाई-बहन लग रहे हैं'. ये सुनकर ही लोग फनी इमोजी शेयर कर रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा, 'दाद-पोती लग रहे हैं.' दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'तुम लोग कुछ भी लग सकते हो बॉलीवुड वालों.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'बेटी को शर्म आ गई, लेकिन बाप को नहीं.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बताते चलें कि 'गुड लक जेरी' फेम जान्हवी (Janhvi Kapoor good luck jerry) के पास आने वाले दिनों में तीन फिल्में (Janhvi Kapoor upcoming movies) हैं. जिनमें 'बवाल', 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'मिली' का नाम शामिल है. जिनमें से उनकी फिल्म 'मिली' (Janhvi Kapoor mili) के निर्माता में उनके पिता बोनी कपूर का नाम भी शामिल है. उनकी ये फिल्म 04 नवम्बर, 2022 को ही पर्दे पर रिलीज (Mili release date) होने वाली है. जिसके लिए उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

HIGHLIGHTS

  • जान्हवी कपूर और बोनी कपूर साथ आए नजर
  • बोनी ने अपनी बेटी को बताया- 'बहन'!
  • नेटिजन्स ने बुरी तरह कर डाला ट्रोल

Source : News Nation Bureau

Boney Kapoor janhvi kapoor boney kapoor janhvi kapoor mili promotions janhvi Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment