प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह न्यूयार्क की सड़कों पर किसी के साथ लिप लॉक करते हुए नजर आ रही है।
अब आप ज्यादा सोचे उससे पहले हम आपको बता दें कि ये तस्वीर 'क्वांटिको' सीजन 3 की शूटिंग के दौरान की है। जिसके दौरान वह अपने को-स्टार एलन पॉवेल के साथ किसिंग सीन कर रही थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
तस्वीर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सीन काफी इंटेस होने वाला है। इस सीजन में ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी हॉट नजर आ रही प्रियंका चोपड़ा और उनके को स्टार एलन की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है।
A post shared by Naveen Pandey (@glitterglamour.in) on Jan 18, 2018 at 1:13am PST
इंटरनेशनल टीवी सीरियल 'क्वांटिको' सीरीज़ का तीसरा भाग 26 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। एबीसी सीरीज़ के इस तीसरे पार्ट में प्रियंका एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरीश के रोल में ही नज़र आएंगी।
क्वांटिको के अलावा प्रियंका हॉलीवुड में ए किड लाइक जेक औऱ इसंट इंट रोमांटिक जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम भी कर रही है।
इसे भी पढ़ें: #shalombollywood में नेतन्याहू: इजरायल में चाहिए बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन के साथ क्लिक की सेल्फी
Source : News Nation Bureau