Advertisment

Priyanka Chopra: जब रियल लाइफ में भी 'ऐतराज' की सोनिया बन गई थीं प्रिंयका, मां ने उठाया ये कदम

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज हॉलीवुड में भी अच्छा नाम कमा चुकी हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Priyanka Chopra

Priyanka Chopra( Photo Credit : social media)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज हॉलीवुड में भी अच्छा नाम कमा चुकी हैं, उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में की हैं. आज लोग उनकी एक्टिंग और बोल्ड लुक्स के दीवाने हैं, लेकिन एक समय ऐसा था, जब उन्हें अपने रील लाइफ के कैरेक्टर से बाहर आने में काफी परेशानी हुई थी. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें 'ऐतराज' (Aitraaz) के कैरेक्टर सोनिया से बाहर निकलने में मुश्किल हुई थी. वो रियल लाइफ में प्रियंका से सोनिया बन गई थी. इसके बाद उनकी मां ने उन्हें कैरेक्टर से बाहर निकालने के लिए एक जबरदस्त कदम उठाया. 

 प्रियंका चोपड़ा ने इंटरव्यू में कहा कि आम तौर पर उन्हें अपने किरदारों से बाहर निकलने में कठिनाई नहीं होती है, एक बार उन्हें ऐतराज के कैरेक्टर से बाहर निकलने में काफी परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि उनकी मां मधु ने यह नोटिस किया और उसे उन्हें डांटा. फिल्म कंपैनियन के साथ एक  इंटरव्यू में, प्रियंका ने याद किया कि उनकी मां ने उनका एक वीडियो शूट किया था, सिर्फ यह दिखाने के लिए कि उनका व्यवहार कैसे बदल गया है. प्रियंका ने  अपने इंटरव्यू में ये भी कहा, अक्षय कुमार और करीना कपूर जैसे बड़े स्टार्स काम करने से वो नवर्स हो गई थीं. 

ये भी पढ़ें-Pamela Chopra Died: फिल्म मेकर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन, पढ़ें पूरी खबर

प्रियंका की मां ने घर आने पर लगाई डांट

प्रियंका ने (Priyanka Chopra)  बताया जब वो शूट करके घर आती थीं तो घर पर भी सोनिया की तरह व्यवहार करने के कारण उनकी मां ने उन्हें डांटा था. देसी गर्ल ने कहा, "मेरी मां ने मुझे डांटते हुए कहा, 'हैलो, कोई कैमरा नहीं है यहां पे. घर वापस आओ'. कैरेक्टर से बाहर निकलने पर ही घर के अंदर कदम रखना, मेरे साथ ऐसा सिर्फ एक ही बार हुआ था, यह बहुत मजेदार था. मैं ऐसा थी, 'मैं क्या कर रही हूं?' लेकिन मैं बहुत छोटी था, और मैं उस किरदार को लेकर बहुत घबराई हुई था.  मैं वास्तव में समझना चाहती थी ऐसा क्यों हो रहा है.

प्रियंका ने आगे कहा, मैं उस समय करीना और अक्षय के साथ काम कर रही था, वे बड़े फिल्मी सितारे थे और मैं इंडस्ट्री में नई थी. यह मेरे लिए एक बड़ा कदम था. लेकिन मेरी मां ने मुझे जल्दी ही इन सब से  बाहर निकाल दिया. मां ने चुपके से मेरा वीडियो बनाया और मुझे देखाया और उसे देखकर मैं काफी असहस हो जाती थी.'' उन्होंने आगे कहा, मैं सोनिया की तरह घर पर मैं धीरे-धीरे अंदर आती थी, मैं जानबूझकर बात करती और कॉफी पीते हुए देखती.

प्रियंका के अपकमिंग प्रोजेक्ट की अगर बात करें तो वो अगली बार बिग-बजट स्पाई सीरीज़ 'सिटाडेल' में नज़र आएंगी, जो 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी. उसके बाद, वह रोमांटिक कॉमेडी 'लव अगेन' में रोल प्ले करेंगी.

priyanka chopra parineeti chopra priyanka chopra dusky priyanka chopra mother madhu chopra Priyanka Chopra priyanka chopra acting priyanka chopra interview news nation bollywood news Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment