/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/04/priyanka435730x454-65.jpg)
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने कहा है कि वह भविष्य में भारत का प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल होना चाहेंगी. पीपुल्स डॉट कॉक के अनुसार, 'क्वोंटिको' की अभिनेत्री ने 'द संडे टाइम्स' के साथ एक साक्षात्कार में अपने लिए और अपने पति व पॉप स्टार निक जोनास के लिए राजनीतिक आकांक्षाएं जाहिर की.
प्रियंका (36) ने कहा, "मैं भारत के प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल होना चाहूंगी. मैं चाहूंगी कि निक राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल हों. राजनीति से जिस तरह की चीजें जुड़ी हुई हैं, मुझे पसंद नहीं हैं, लेकिन मैं जानती हूं कि हम दोनों वाकई एक बदलाव चाहते हैं. ना कभी नहीं कहा."
प्रियंका ने हालांकि कहा कि उन्होंने अपने जीवन के दौरान गैर राजनीतिक रहने की कोशिश की, क्योंकि वह मानवता का मनोरंजन करना चाहती हैं, लेकिन उन्होंने इस सच्चाई से इनकार नहीं किया कि निक (26) एक महान नेता बन सकते हैं. उन्होंने कहा, "वह (नारीवादी) शब्द का इस्तेमाल करने से डरते नहीं हैं और मुझे वह अच्छा लगता है."
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम जैसे अभिनेता होंगे. फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज होगी.
बता दें कि प्रियंका-निक ने 2018 में दो महीने की डेटिंग के बाद दोनों ने सगाई और पिछले साल दिसम्बर के महीने में दोनों ने शादी कर ली. भारत में तीन दिन का यह विवाह समारोह काफी भव्य था.
Source : News Nation Bureau