'बेवॉच' में प्रियंका चोपड़ा को मिला निगेटिव रोल, लेकिन खुश है 'देसी गर्ल'

'बेवॉच' सेथ गोर्डन निर्देशित एक अमेरिकी एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो इसी नाम की टीवी श्रृंखला पर आधारित है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'बेवॉच' में प्रियंका चोपड़ा को मिला निगेटिव रोल, लेकिन खुश है 'देसी गर्ल'

प्रियंका चोपड़ा (फोटो: 'ट्विटर)

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आगामी हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में एक नकारात्मक किरदार में नजर आएंगी। उनका कहना है कि वह चाहती थीं कि यह किरदार महिला प्रधान होने के साथ ही नकारात्मक भी हो।

Advertisment

प्रियंका ने कहा, 'मैंने 'सात खून माफ' और 'ऐतराज' जैसी कई हिंदी फिल्मों में खलनायिका की भूमिका निभाई है, लेकिन मैं चाहती थी कि विक्टोरिया ('बेवॉच' में उनका किरदार) बेहद अलग हो..मैं चाहती थी कि विक्टोरिया का किरदार महिला प्रधान होने के साथ ही दुष्ट भी हो।'

ये भी पढ़ें: 'बेवॉच' का तीसरा ट्रेलर जारी, जबरदस्त अंदाज में दिखीं प्रियंका चोपड़ा

हॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म के रूप में 'बेवॉच' को चुनने के बारे में प्रियंका ने कहा, 'क्वांटिको' के बाद मुझे कई शानदार फिल्मों के प्रस्ताव मिले थे। लेकिन, मुझे 'बेवॉच' सबसे अच्छी लगी, क्योंकि यह बेहद भव्य और बड़ी वैश्विक फिल्म है। मैं 'बेवॉच' की प्रशंसक के रूप में बड़ी हुई हूं। दूसरी बात यह कि फिल्म में मुझे एक खलनायिका का किरदार मिला था।'

प्रियंका ने कहा, 'इसलिए मुझे यह विचार अच्छा लगा कि अपनी पहली फिल्म में ही मुझे कुछ अलग करने का मौका मिल रहा है।'

ये भी पढ़ें: कल्पना चावला की तरह प्रियंका चोपड़ा भी अंतरिक्ष में भरेंगी उड़ान!

'बेवॉच' सेथ गोर्डन निर्देशित एक अमेरिकी एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो इसी नाम की टीवी श्रृंखला पर आधारित है। फिल्म में प्रियंका के अलावा ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रोन भी हैं। यह फिल्म 25 मई को रिलीज हो रही है, जबकि भारत में दो जून को आप देख सकेंगे।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

Priyanka Chopra baywatch Victoria
      
Advertisment