प्रियंका चोपड़ा तिरंगे के दुपट्टे की वजह से हुई ट्रोल, लोग बोले- देश वापस मत आना

प्रियंका चोपड़ा पहले भी सोशल मीडिया पर ड्रेस की ही वजह से ट्रोल हो चुकी हैं। वहीं अक्षय कुमार भी इसका शिकार हुए थे।

प्रियंका चोपड़ा पहले भी सोशल मीडिया पर ड्रेस की ही वजह से ट्रोल हो चुकी हैं। वहीं अक्षय कुमार भी इसका शिकार हुए थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
प्रियंका चोपड़ा तिरंगे के दुपट्टे की वजह से हुई ट्रोल, लोग बोले- देश वापस मत आना

प्रियंका चोपड़ा (इंस्टाग्राम फोटो)

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को ट्रोल किया जा रहा है। इसकी वजह 15 अगस्त के दिन ट्रेडिशनल ड्रेस ना पहनना है।

Advertisment

दरअसल प्रियंका ने 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, '#IndependenceDay #Vibes #MyHeartBelongsToIndia #happyindependencedayindia #jaihind'

लेकिन प्रियंका के फॉलोअर्स को दिक्कत इस बात से है कि उन्होंने वीडियो में टॉप और जींस पहना हुआ था। साथ ही तिरंगे को दुपट्टे के रूप में गले में लपेटा हुआ है।

ये भी पढ़ें: मद्रास HC ने सुष्मिता को अदालत में पेश होने का दिया निर्देश!

Independence Day #Vibes 🇮🇳#MyHeartBelongsToIndia #happyindependencedayindia #jaihind

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Aug 14, 2017 at 6:17pm PDT

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि प्रियंका को इस खास मौके पर साड़ी पहननी चाहिए थी। वहीं एक और यूजर ने उन पर झंडे का अपमान करने का आरोप तक लगा दिया।

प्रियंका को भारत लौटकर दोबारा वापस मत आने की सलाह दी जा रही है तो एक यूजर ने लिखा कि इस मौके के लिए आपके पास सलवार-सूट नहीं था?

ये भी पढ़ें: अब 'द कपिल शर्मा शो' में गूंजेगी अर्चना पूरन सिंह की हंसी, नवजोत सिंह सिद्धू नहीं ठोकेंगे ताली

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chopra
Advertisment