Advertisment

Priyanka Chopra: 'जी ले जरा' को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बड़ी जानकारी, जानें

 कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif) and (Vicky Kaushal) इन दिनों बॉलीवुड के मोस्ट चर्चित कपल्स में से एक हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Priyanka Chopra

Priyanka Chopra( Photo Credit : social media)

Advertisment

 कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif) and (Vicky Kaushal) इन दिनों बॉलीवुड के मोस्ट चर्चित कपल्स में से एक हैं. कैटरीना जब से अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंधी, उसी समय से उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें फैलने लगीं. इस बीच कैटरीना ने इन सब अफवाहों पर लगाम लगा दी है. उन्होंने प्रेग्नेंसी को लेकर चल रही अफवाहों पर अब चुप्पी तोड़ दी है और अपना बयान साझा किया है.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' की शूटिंग खत्म करने के तुरंत बाद अपने पहले बच्चे को लेकर प्लानिंग करने के बारे में फैसला किया है. फिल्म का निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन यह बहुत जल्द हो सकता है क्योंकि फरहान ने हाल ही में जगहों को लेकर फोटो शेयर की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना (Katrina Kaif) ने अपने दोस्तों से कहा, "मैं जो फिल्म विजय सेतुपति और फरहान अख्तर के साथ कर रही हूं, उसकी शूटिंग खत्म करने के बाद ही बच्चे को लेकर प्लान बनाऊंगी. 

ये भी पढ़ें-Kisi ka Bhai Kisi Ki Jaan: राघव जुयाल को क्यों मिले इतने पैसे? सामने आया बड़ा कारण

'तीन लड़कियों के बीच है गहरी दोस्ती'

फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित, इस अपकमिंग फिल्म में कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)और आलिया भट्ट मुख्य रोल में हैं. एक 'फीमेल बड्डी' के रूप में डब की गई फिल्म 'जी ले जरा' तीन लड़कियों के बीच की दोस्ती को दर्शाती है और उसका जश्न मनाती है. वहीं फिल्म के बारे में बात करते हुए, प्रियंका चोपड़ा ने अगले साल तक फिल्म को पूरा करने के लिए टीम की योजनाओं को साझा किया. "मुझे लगता है कि हर कोई यह जानना चाहता है. मुझे नहीं पता. मुझे लगता है कि आलिया, कैटरीना और मैं - हम तीनों अपने जीवन के सबसे व्यस्त दौर में हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह अगले साल होगा. यही लक्ष्य है.''

'जी ले जरा' के अलावा, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के पास कई फिल्में हैं. न केवल वह सलमान खान की टाइगर 3 के लिए ज़ोया के रूप में अपनी रोल को दोहराती हुई दिखाई देंगी, बल्कि बॉलीवुड डीवा भी विजय सेतुपति की मेरी क्रिसमस का हिस्सा बनने के लिए तैयार है. 

 

Priyanka Chopra katrina kaif pregnant news Katrina Kaif pregnant Priyanka chopra photo katrina kaif songs
Advertisment
Advertisment
Advertisment