/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/02/37-priyanka.jpg)
प्रियंका चोपड़ा (इंस्टाग्राम फोटो)
बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी समय से सोशल मीडिया के निशाने पर है। हालांकि, उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म पर कभी अपने आलोचकों को जवाब नहीं दिया।
इस बाबत जब प्रियंका चोपड़ा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को इतनी अहमियत क्यों दी जाती है? यह मेरे लिए बिल्कुल भी मायने नहीं रखता है। जिस बात से आपको कुछ लेना-देना नहीं है, फिर उसे इतनी तवज्जो देने की जरूरत नहीं है।
प्रियंका का कहना है कि दुनियावाले तो बोलते रहते हैं। हर छोटी बात को बड़ा बनाने की कोई जरूरत नहीं है। पीसी ने आगे कहा, 'मैं तो कमेंट्स पढ़ती भी नहीं हूं। मेरे पास और भी बहुत काम हैं करने के लिए।'
ये भी पढ़ें: श्रीनगर से कोलकाता और भोपाल तक बकरीद की धूम, जानिए क्यों मनाते हैं ये त्योहार
बता दें कि प्रियंका उस वक्त से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं, जब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली थीं। प्रियंका को शॉर्ट ड्रेस की वजह से ट्रोल किया गया था।
वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रियंका ने तिरंगे जैसा दुपट्टा गले में डाला हुआ था। उनकी इस तस्वीर का लोगों ने विरोध किया और साड़ी पहनने तक की सलाह दे दी थी।
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म 'इसंट इट रोमांटिक' की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क में फिल्म के कुछ सीन्स शूट किए थे। प्रियंका इस फिल्म में रिबेल विल्सन, लिआम हेम्सवर्थ, एडम डिवाइन जैसे कलाकारों के साथ अभिनय करती दिखेंगी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड हस्तियों ने कहा- हिट है शुभ मंगल सावधान
Source : News Nation Bureau