हॉलीवुड एक्ट्रेस और अपनी होने वाली जेठानी सोफी टर्नर के 23वें जन्मदिन पर अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वह 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की अभिनेत्री को दुल्हन के रूप में देखने का इंतजार नहीं कर सकती हैं. पॉप सिंगर निक जोनस के साथ शादी के बंधन में बंध चुकीं प्रियंका ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें टर्नर अपने प्रेमी गायक जो जोनस के साथ नजर आ रही हैं.
'इजंट इट रोमांटिक' की अभिनेत्री ने टर्नर को 'सबसे सुंदर' और 'मजेदार' शख्सियत बताया. तस्वीर के साथ उन्होंने कहा, 'सोफी को जन्मदिन की बधाई. मैं आपको दुल्हन के रूप में देखने का इंतजार नहीं कर सकती. आप खूबसूरत दिखेंगी. आपका वर्ष शानदार रहे. जे सिस्टर्स हमेशा के लिए. जो जोनस आप सबसे विचारशील शख्सियत हैं.'
ये भी पढ़ें: B'DAY Special: 50 साल की हुई 'मैंने प्यार किया' एक्ट्रेस भाग्यश्री, जानें कुछ अनसुने किस्से
जो ने साल 2017 में टर्नर को प्रपोज किया था. कथित तौर पर दोनों गर्मियों में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
प्रियंका और निक ने पिछले साल नवंबर में राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी. टर्नर और जो भी देश में आयोजित शादी और रिसेप्शन में शामिल हुए थे.
Source : IANS