प्रियंका चोपड़ा ने दिया ऐसा बयान( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड में देसी गर्ल के तौर पर पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अक्सर किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन फिलहाल वो एक ऐड पर दिए अपने एक बयान के चलते चर्चा में हैं. जिसमें उन्होंने ऐड को 'शर्मनाक' बताया है. उनका ये बयान इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. ये पूरा मामला क्या है, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
Shameful and disgusting. How many levels of clearances did it take for this commercial to be green lit. How many people thought this was ok? I’m so glad that it was called out and now the ministry has taken it down. Appalling!
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 4, 2022
प्रियंका (Priyanka Chopra on Richa Chaddha) ने ट्विटर पर ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "शर्मनाक और घृणित. इस विज्ञापन को हरी झंडी दिखाने के लिए कितने स्तरों की मंजूरी लेनी पड़ी. कितने लोगों ने सोचा कि यह ठीक था? मुझे बहुत खुशी है कि इसे बाहर कर दिया गया और अब मंत्रालय ने इसे नीचे ले लिया है. भयावह!"
दरअसल, बीते शनिवार को ऋचा चड्ढा ने एक ट्वीट (Richa Chaddha twitter) शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, "यह विज्ञापन कोई दुर्घटना नहीं है. एक विज्ञापन बनाने के लिए, एक ब्रांड को कई लेवल से गुजरना पड़ता है. क्रिएटिव, स्क्रिप्ट, एजेंसी, क्लाइंट, कास्टिंग...क्या हर कोई सोचता है कि बलात्कार एक मजाक है? यह ब्रांड, जिस एजेंसी ने यह विज्ञापन दिया है, उस पर उस गंदगी के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए, जो वे परोस रहे हैं." वहीं, स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी इस पर ट्वीट किया, "हैदराबाद में एक किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था- भारत में ऐसी घटनाएं प्रतिदिन होती हैं...गैंगरेप। घृणित से परे! बिल्कुल शर्मनाक! इसे किस एजेंसी ने बनाया है?" इसके अलावा सोना महापात्रा (Sona Mahapatra) ने भी विज्ञापन की आलोचना करते हुए लिखा, "थीम - सामूहिक बलात्कार. मैंने इसे अपने ट्विटर टाइमलाइन पर देखा और सोच रही थी कि क्या उन्हें अलग से पब्लिसिटी देना बद्तर है."
आपको बता दें कि बीते दिन सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से विज्ञापनों के वीडियो हटाने के लिए कहा है. मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लिखे लेटर में कहा, "शिष्टता और नैतिकता के हित में महिलाओं के चित्रण के लिए हानिकारक" और सूचना प्रौद्योगिकी का उल्लंघन है.