प्रियंका ने 'भारत' को किया ना, लेकिन इस हॉलीवुड फिल्म को कर लिया साइन

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक और हॉलीवुड फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं। वह 'काउबॉय निन्जा वाइकिंग' में क्रिस प्रैट की प्रेमिका के रूप में दिखेंगी।

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक और हॉलीवुड फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं। वह 'काउबॉय निन्जा वाइकिंग' में क्रिस प्रैट की प्रेमिका के रूप में दिखेंगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
प्रियंका ने 'भारत' को किया ना, लेकिन इस हॉलीवुड फिल्म को कर लिया साइन

प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक और हॉलीवुड फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं। वह 'काउबॉय निन्जा वाइकिंग' में क्रिस प्रैट की प्रेमिका के रूप में दिखेंगी।

Advertisment

वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, यूनिवर्सल के बड़े बजट वाली फिल्म में प्रियंका और प्रैट की कैमिस्ट्री दिखाई देगी।

'क्वांटिको' से चर्चित हुईं अभिनेत्री प्रियंका हाल ही में 'ए किड लाइक जेक' में नजर आईं। इसमें जिम पार्सन्स और क्लेयर डेन्स भी थे।

इससे पहले प्रियंका 'बेवॉच' में ड्वेन जॉनसन के साथ नजर आई थीं। वह जल्द ही रोमांटिक फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' में वह रेबेल विल्सन के साथ दिखेंगी।

ये भी पढ़ें: 'भारत' में फिर दिखेगी सलमान और कटरीना की जोड़ी, 'टाइगर जिंदा है' में आए थे नजर

बॉलीवुड फिल्मों की बात करें वह सलमान खान के साथ 'भारत' फिल्म में काम करने वाली थीं, लेकिन हाल ही में उन्होंने मूवी करने से इनकार कर दिया। अब वह फरहान अख्तर के साथ 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी।

प्रियंका इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ उनकी शादी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि 'भारत' फिल्म में उन्होंने शादी की वजह से ही छोड़ी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इसी साल अक्टूबर महीने में निक के साथ सात फेरे लेंगी।

(IANS इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: लगातार बुखार रहे तो न करें नजरअंदाज, मॉनसून में इन बातों का रखें ध्यान

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chopra
Advertisment