/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/17/priyanka-chopra-27.jpg)
Priyanka Chopra( Photo Credit : social media)
Priyanka Chopra: इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म 'द ब्लफ' के सेट से तस्वीरें साझा की हैं. इन्हें देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं. इन फोटोज में प्रियंका चोपड़ा अपने घायल हाथ को दिखा रही हैं जो खून से लथ-पथ है. प्रियंका ने बताया कि एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें कैसे घायल लुक दिया गया. एक्ट्रेस के फैंस उनके डेडिकेशन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bajrangi Bhaijaan: शूटिंग पर ऐसे मस्ती करते थे सलमान खान, देखें हर्षाली के साथ क्यूट BTS वीडियो
भारत आई थीं प्रियंका चोपड़ा
हाल में प्रियंका चोपड़ा भारत आई थीं. उन्होंने पति निक जोनास के साथ मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अटेंड की थी. शादी में एक्ट्रेस ने खूब धमाकेदार डांस किया था. अब फंक्शन के बाद वो वापस काम पर लौट गई हैं. उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.
खून से लथ-पथ दिखीं एक्ट्रेस
एक पोस्ट के जरिए प्रियंका ने फिल्म में अपने एक्शन सीन की जानकारी साझा की है. उन्होंने एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उनका हाथ खून से सना दिख रहा था और कैप्शन में लिखा था, "मुझे लगता है कि मुझे मैनीक्योर की ज़रूरत पड़ सकती है." फोटो में ऑस्ट्रेलियाई मेकअप आर्टिस्ट टेस नटोली और शेरोन रॉबिन्स प्रियंका के हाथ पर काम करते हुए नज़र आ रहे हैं, ताकि उन्हें चोटिल लुक दिया जा सके. उनकी उंगलियां सूजी हुई दिख रही हैं और उनके नाखूनों से खून बह रहा है. ये सब नकली है जो मेकअप का कमाल है.
प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम के ज़रिए अपने प्रशंसकों को 'द ब्लफ़' की शूटिंग के बारे में जानकारी देती रही हैं. इससे पहले उन्होंने फ़िल्म के लिए स्टंट करते समय लगी चोटों की तस्वीरें शेयर की थीं. प्रियंका चोपड़ा ने जून 2024 में फ्रैंक ई फ्लावर्स द्वारा निर्देशित 'द ब्लफ़' की शूटिंग शुरू की. इसकी घोषणा करने के लिए, उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट की फोटोज शेयर की थीं.
अभिनेत्री के साथ फिल्म के सेट पर उनकी 2 साल की बेटी मालती मैरी जोनास भी थीं.
Source : News Nation Bureau