मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की प्री-वेडिंग सेरेमनी अटेंड करने के बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) ओमान में हनीमून मना रहे हैं. बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की और बताया कि यह उनके लिए सबसे प्यारा समय है.
प्रियंका ने इंस्टग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'वो कहते हैं इसे वैवाहिक आनंद...'
ये भी पढ़ें: ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में मस्ती के मूड में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, देखें Inside Pics
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका कुछ ही समय में वापस लौट आएंगी, क्योंकि उन्हें अपनी अपकमिंग मूवी 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग करनी है. इसके अलावा उनके पास और भी प्रोजेक्ट हैं.
इसके बाद सारा काम खत्म करने के बाद वह 27 दिसंबर को फिर से हनीमून के लिए रवाना होंगी.
बता दें कि प्रियंका और निक की शादी 1-2 दिसंबर को जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में हुई थी. इसके बाद दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे.
Source : News Nation Bureau