Advertisment

देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा 'क्वांटिको' को अपने लिए मानती हैं बेहद लकी, शेयर की यह प्यारी तस्वीर

क्वाटिंको के जरिये हॉलीवुड में छाने वाली भारतीय एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा खुद को इस टीवी सीरियल का पार्ट बनने पर लकी मानती हैं।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा 'क्वांटिको' को अपने लिए मानती हैं बेहद लकी, शेयर की यह प्यारी तस्वीर
Advertisment

क्वाटिंको के जरिये हॉलीवुड में छाने वाली भारतीय एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा खुद को इस टीवी सीरियल का पार्ट बनने पर लकी मानती हैं। क्वाटिंको के पहले सीरीज से टीवी सराहना बटोरने वाली प्रियंका इसके दूसरे सीजन में भी नजर आ रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह अमेरिकी टेलिविजन शो 'क्वांटिको' के दूसरे सीजन में मार्सिया क्रोस, ब्लेयर अंडरवुड और ऑन्जैन्यू इलिस जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करके स्वयं को भाग्यशाली महसूस कर रही हैं। अभिनेत्री ने इन सभी कलाकारों के साथ एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।

यह भी पढ़ें- सुनील ग्रोवर ने कहा 'आप 'भगवान' नहीं हैं, तो कपिल का जवाब 'मुझे अक्ल आ गई'

इस फोटो के साथ साझा किए गए संदेश में प्रियंका ने लिखा, 'मार्सिया, अंडरवुड और इलिस जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करके बेहतरीन महसूस कर रही हूं। सोमवार को 'क्वांटिको' देखना न भूलें।'

प्रियंका जल्द ही आगामी फिल्म 'बेवॉच' से हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली हैं। इसमें ड्वेन जॉनसन और जाक एफरॉन मुख्य भूमिका में होंगे।

यह भी पढ़ें- 'बेगम जान' के लिए श्रीजीत मुखर्जी की पहली पसंद थीं विद्या बालन: रितुपर्णा सेन गुप्ता

Source : IANS

Quantico Priyanka Chopra
Advertisment
Advertisment
Advertisment