पटना में मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, गांधी मैदान के पास दिया गया वारदात को अंजाम
भारत की मार के बाद पाकिस्तान का चीनी हथियारों से उठा भरोसा, अब इस देश से सुरक्षा की आस
Sambhal Road Accident: संभल में हादसे ने छीनी खुशियां, कार की टक्कर से दूल्हे समेत 5 की मौत, पसरा मातम
Kolkata Rape Case: लड़कियों को छेड़ना, हर बात पर गोली मारने की धमकी देना मनोजित के लिए था आम
IND vs ENG: एजबेस्टन में चला मियां मैजिक, 407 पर ऑलआउट इंग्लैंड, भारत के पास अभी भी है इतने रनों की बढ़त
त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में बोले PM मोदी- भारत में लोकतंत्र की गहरी जड़ें
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की

मुश्किल दिनों से गुजर रहीं हैं Priyanka Chopra, ऐसी तस्वीर शेयर कर बयां किया दर्द!

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फिलहाल अपने देश का नाम विदेशों में ऊंचा करने में लगी हुई हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर (Priyanka Chopra latest photos) इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो चोटिल दिख रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फिलहाल अपने देश का नाम विदेशों में ऊंचा करने में लगी हुई हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर (Priyanka Chopra latest photos) इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो चोटिल दिख रही हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
priyanka chopra

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की ऐसी तस्वीर( Photo Credit : Social Media)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फिलहाल अपने देश का नाम विदेशों में ऊंचा करने में लगी हुई हैं. एक्ट्रेस अब केवल बॉलीवुड नहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर भी जानी जाती हैं. प्रियंका ने हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. वहीं, अब भी वो लगातार काम में बिजी हैं. इस बीच हाल ही में उनकी एक तस्वीर (Priyanka Chopra latest photos) सामने आयी है. जिसमें एक्ट्रेस चोटिल दिख रही हैं. उन्होंने खुद ये तस्वीर फैंस के साथ साझा की है. जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. फैंस को एक्ट्रेस की काफी चिंता हो रही है. जिसको लेकर वे लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

एक्ट्रेस की इस लेटेस्ट तस्वीर मे उनकी नाक के नीचे और होठों पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका की इस तस्वीर से पता चल रहा है कि उन्होंने ये सेल्फी कार में ली है. जिसके जरिए उन्होंने अपनी शूटिंग लाइफ दिखाने की कोशिश की है. एक्ट्रेस ने अपनी इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'क्या काम पर आपके भी ऐसे मुश्किल दिन रहे हैं.' इसके साथ उन्होंने actorlife, citadel और adayinthlife का हैशटैग भी यूज किया है. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'सिटाडेल' (Citadel) के लिए शूट कर रही हैं, जिसमें उनके कई एक्शन सीन्स हैं. इस फिल्म को जो और एंथनी रूसो प्रोड्यूस कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि प्रियंका के पास इसके अलावा फिल्म 'द मैट्रिक्स रिसेरेक्शन्स' (The Matrix Resurrections) भी हैं. जिसमें एक्ट्रेस के साथ हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स, कैरी-ऐनी मॉस, डैनियल बर्नहार्ट, जैडा पिंकेट स्मिथ, नील पैट्रिक हैरिस, जोनाथन ग्रॉफ और जेसिका हेनविक लीड रोल में दिखेंगे. बता दें कि इसके अलावा प्रियंका कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखने वाली हैं. जिनमें 'जी ले जरा' (Jee Le Zara) , 'शीला' (Sheela) , 'कल्पना चावला बायोपिक' (Kalpana Chawla Biopic) का नाम शामिल है. दर्शकों को एक्ट्रेस की इन सभी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.

Priyanka Chopra Priyanka Chopra citadel citadel sets Priyanka Chopra citadel shooting
      
Advertisment