मुश्किल दिनों से गुजर रहीं हैं Priyanka Chopra, ऐसी तस्वीर शेयर कर बयां किया दर्द!

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फिलहाल अपने देश का नाम विदेशों में ऊंचा करने में लगी हुई हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर (Priyanka Chopra latest photos) इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो चोटिल दिख रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फिलहाल अपने देश का नाम विदेशों में ऊंचा करने में लगी हुई हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर (Priyanka Chopra latest photos) इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो चोटिल दिख रही हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
priyanka chopra

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की ऐसी तस्वीर( Photo Credit : Social Media)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फिलहाल अपने देश का नाम विदेशों में ऊंचा करने में लगी हुई हैं. एक्ट्रेस अब केवल बॉलीवुड नहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर भी जानी जाती हैं. प्रियंका ने हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. वहीं, अब भी वो लगातार काम में बिजी हैं. इस बीच हाल ही में उनकी एक तस्वीर (Priyanka Chopra latest photos) सामने आयी है. जिसमें एक्ट्रेस चोटिल दिख रही हैं. उन्होंने खुद ये तस्वीर फैंस के साथ साझा की है. जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. फैंस को एक्ट्रेस की काफी चिंता हो रही है. जिसको लेकर वे लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. 

Advertisment

एक्ट्रेस की इस लेटेस्ट तस्वीर मे उनकी नाक के नीचे और होठों पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका की इस तस्वीर से पता चल रहा है कि उन्होंने ये सेल्फी कार में ली है. जिसके जरिए उन्होंने अपनी शूटिंग लाइफ दिखाने की कोशिश की है. एक्ट्रेस ने अपनी इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'क्या काम पर आपके भी ऐसे मुश्किल दिन रहे हैं.' इसके साथ उन्होंने actorlife, citadel और adayinthlife का हैशटैग भी यूज किया है. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'सिटाडेल' (Citadel) के लिए शूट कर रही हैं, जिसमें उनके कई एक्शन सीन्स हैं. इस फिल्म को जो और एंथनी रूसो प्रोड्यूस कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि प्रियंका के पास इसके अलावा फिल्म 'द मैट्रिक्स रिसेरेक्शन्स' (The Matrix Resurrections) भी हैं. जिसमें एक्ट्रेस के साथ हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स, कैरी-ऐनी मॉस, डैनियल बर्नहार्ट, जैडा पिंकेट स्मिथ, नील पैट्रिक हैरिस, जोनाथन ग्रॉफ और जेसिका हेनविक लीड रोल में दिखेंगे. बता दें कि इसके अलावा प्रियंका कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखने वाली हैं. जिनमें 'जी ले जरा' (Jee Le Zara) , 'शीला' (Sheela) , 'कल्पना चावला बायोपिक' (Kalpana Chawla Biopic) का नाम शामिल है. दर्शकों को एक्ट्रेस की इन सभी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.

Priyanka Chopra citadel Priyanka Chopra citadel shooting citadel sets Priyanka Chopra
Advertisment