/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/26/priyankachopraphoto-73.jpg)
प्रियंका चोपड़ा( Photo Credit : फोटो- @priyankachopra Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra)ने पति एवं अमेरिकी गायक निक जोनस के साथ पहली ‘डेट’ की दूसरी वर्षगांठ पर कहा कि एक दूसरे का साथ मिलना ईश्वर का एक बहुत बड़ा तोहफा. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक 2018 दिसम्ंबर में शादी के बंधन में बंधे थे. ‘द स्काई इज़ पिंक’ की अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra) ने पहली ‘डेट’ की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'दो साल पहले हमने पहली बार एक-साथ तस्वीर ली थी. उस दिन के बाद से आज तक तुम मेरी जिंदगी में बस खुशी ही लाए हो. मुझे तुमसे प्यार है निक, हमारी जिंदगी को एक-साथ इतना बेहतरीन बनाने के लिए शुक्रिया.'
यह भी पढ़ें: कानूनी दावपेंच में फंस सकती है बिग बी स्टारर फिल्म 'झुंड', जानें क्यों
View this post on InstagramExpectation vs. Reality 📸- @divya_jyoti
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
वहीं निक ने सोशल मीडिया पर एक अन्य तस्वीर साझा करते हुए कि वह खुशनसीब हैं कि उन्हें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का साथ मिला. उन्होंने लिखा, 'यह खूबसूरत लड़की और मैं दो साल पहले आज ही के दिन पहली ‘डेट’ पर गए थे. ये मेरी जिंदगी के बेहतरीन दो साल रहे और मैं खुशनसीब हूं कि बाकी जिंदगी भी मुझे इनके साथ बिताने का मौका मिला है....भगवान का बहुत बड़ा तोहफा. मुझे तुमसे प्यार है.'
यह भी पढ़ें: सोनू सूद से बिहार के एक शख्स ने लगाई गर्लफ्रेंड से मिलने की गुहार, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस फोटो पर लिखा (कमेंट किया), 'मेरी जिंदगी का सबसे सही फैसला.' प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra) जल्द ही ‘नेटफ्लिक्स’ की दो फिल्म ‘ द व्हाइट टाइगर’ और ‘वी कैन बी हीरोज’ में नजर आएंगी. साथ ही वह ‘एमेजोन प्राइम’ की भी एक फिल्म और एक सीरिज में काम कर रही हैं.
Source : Bhasha