प्रियंका चोपड़ा डिजाइनर माइकल कोर्स के साथ
इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'बेवॉच' की रिलीज के बाद भी काफी बिजी नजर आ रही हैं। जी हां, हाल ही में प्रियंका न्यूयॉर्क में आयोजित हुए सीएफडीए अवॉर्ड के दौरान ब्लैक एंड बोल्ड ड्रेस में दिखाई दीं।
इस ड्रेस में दो वजह से प्रियंका चोपड़ा चर्चा में रहीं। पहला ड्रेस पर दिखती उनकी क्लीवेज दूसरा स्किन टाइट ड्रेस। देसी गर्ल द काउंसिल आॅफ फैशन डिजाइनर आॅफ अमेरिका (CFDA) अवॉर्ड 2017 में शिरकत करने पहुंची।
क्वांटिको स्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में प्रियंका के साथ डिजाइनर माइकल कोर्स भी नजर आ रहे हैं।
फोटो के साथ ही कैप्शन लिखा, 'डियर एनवाईसी, क्या आप आज रात CFDA अवॉर्ड के लिए @MichaelKors तैयार हैं।'
और पढ़ें: PICS: शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने अपने दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की ये बोल्ड तस्वीरें
Dear NYC, are you ready for this tonight? 🖤 with @MichaelKors for #cfdaawardspic.twitter.com/L6UaD0eyUQ
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 6, 2017
In @michaelkors tonight @cristinaehrlich @cfda
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Jun 5, 2017 at 10:32pm PDT
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Jun 5, 2017 at 10:28pm PDT
And she continues to twirl... #cfda @michaelkors
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Jun 5, 2017 at 3:56pm PDT
एक दिन पहले भी अभिनेत्री हॉलीवुड सुपरस्टार निकोल किडमैन और सुपरमॉडल केंडल जेनर के साथ बेहद खास अंदाज में नजर आई थीं।
Source : News Nation Bureau