निक जोनास के कॉन्सर्ट में आंसू बहाती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, फैंस बोले- क्या हुआ ?

निक जोनास के कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. वो बेहद ग्लैमरस और बोल्ड दिख रही हैं.

निक जोनास के कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. वो बेहद ग्लैमरस और बोल्ड दिख रही हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
priyanka chopra  2

Priyanka Chopra( Photo Credit : Social Media)

Priyanka Chopra At Nick Jonas NYC Concert: बॉलीवुड दीवा प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, हाल में जोनास ब्रदर्स, निक जोनास, केविन जोनास और जो जोनास ने न्यू यॉर्क में एक धमाकेदार कॉन्सर्ट किया था. जोनास ब्रदर्स इन दिनों अमेरिका टूर पर हैं. इस बैंड ने न्यूयॉर्क के यांकी स्टेडियम से कॉन्सर्ट शुरू किया था. ट्विटर पर इस कॉन्सर्ट के वीडियोज वायरल हो रहे हैं. जोनास ब्रदर्स के साथ उनकी पत्नियां प्रियंका चोपड़ा, सोफी टर्नर और डेनिएल जोनास भी शामिल हुई थीं. एक वायरल क्लिप में एक इमोशनल मोमेंट भी कैप्चर हो गया जिसमें प्रियंका निक के परफॉर्मेंस को देख इमोशनल होती नजर आ रही हैं. 

Advertisment

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें प्रियंका चोपड़ा ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. वो बेहद ग्लैमरस और बोल्ड दिख रही हैं. देसी गर्ल को देखकर फैंस भी एक्साइटेड नजर आ रहे थे. पर जैसे ही निक जोनास अपना सॉन्ग शुरू करते हैं देखकर प्रियंका की आंखों में आंसू आ जाते हैं. क्लिप में वह अपने आंसू पोंछते हुए देखी जा सकती हैं. ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में प्रियंका को आंसू पोछते देखकर फैंस भी टेंशन में आ गए. सोशल मीडिया पर फैंस एक्ट्रेस के इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. 

एक फैन ने पूछा, "वह एक ही समय में इमोशनल भी हो रही हैं और अपबने पति पर गर्व भी महसूस कर रही हैं." एक अन्य फैन ने लिखा था, "क्वीन प्री की आंखों में आंसू क्यों हैं, मुझे लगता है कि जोनास के लिए खुशी के आंसू हैं, ओह, लव यू बेब्स."

कॉन्सर्ट के एक अन्य वीडियो में प्रियंका की एंट्री पर फैंस ने जोरदार स्वागत किया था. इवेंट में जाते समय एक्ट्रेस अपने बॉडीगार्ड्स से कहते नजर आईं कि वो थोड़ा आराम से पेश आएं. फैंस भी एक्ट्रेस की इस अदा पर फिदा हो गए. 

2018 में शादी करने वाली प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने पिछले साल जनवरी में पेरेंट बने हैं. कपल के घर एक नन्ही परी मालती मैरी का जन्म हुआ है. 

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chopra प्रियंका चोपड़ा निक जोनास onas Brothers Nick Jonas NYC Concert Priyanka Chopra Concert जोनास ब्रदर्स निक जोनास कॉन्सर्ट
Advertisment