प्रियंका चोपड़ा ने बेहद ही कम समय में बॉलीवुड से हॉलीवुड की लंबी उड़ान भरी है। वह इंडस्ट्री में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं।
हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखे जाने के लिए फेमस देसी गर्ल ने इस बार भी लोगों के समक्ष खुलकर सामने आई हैं।
पीसी का मानना है कि अभिनेत्रियों के अलावा अभिनेताओं को भी कास्टिंग काउट का सामना करना पड़ता है। फिल्मों में कास्टिंग काउच के बारे में चर्चा करते हुए प्रियंका ने अपने आगामी रियलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में कहा, 'पुरुष भी कास्टिंग काउच का शिकार होते हैं।'
प्रियंका की इस बात का समर्थन करते हुए शो के मेजबान ऋत्विक धनजानी ने कहा, 'ऐसा निचले स्तर के लोग करते हैं, जो संघर्षरत नए कलाकारों का लाभ उठाना चाहते हैं। बड़े निर्देशक और निर्माता ऐसा काम कभी नहीं करते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने उद्योग में अच्छे लोगों के साथ काम किया।'
और पढ़ेें: #YearEnd2017: ईशा, दिशा और दीपिका पादुकोण के वायरल फोटोशूट ने मचाया तहलका
'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होगा। इसमें फिल्मकार करन जौहर और रोहित शेट्टी जज होंगे। यह शो आम लोगों को बड़े पर्दे पर पहुंचने का अवसर देगा।
और पढ़ेें: विरुष्का के रिसेप्शन में खेल के भगवान से लेकर बॉलीवुड के महानायक तक ये हस्तियां हुई शामिल
आइएएनएस इनपुट
Source : News Nation Bureau