/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/17/priynka-chopra-58.jpg)
Priyanka Chopra And Nick Jonas( Photo Credit : (फाइल फोटो))
मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने इसका खुलासा किया कि आखिर ऐसी कौन सी वह बात थी जिसके चलते वह अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनस को डेट करना चाहती थीं. एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने के कुछ दिनों बाद अभिनेत्री ने साझा किया कि निक के म्यूजिक वीडियो 'क्लोज' के हॉट सीन्स ही उनके इस फैसले के पीछे की एक बड़ी वजह थी.
हॉर्पर बाजार (अमेरिकी मासिक महिला फैशन पत्रिका) मैगजीन के फरवरी अंक के लिए प्रियंका ने अपनी दिनचर्या को साझा किया और तभी उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया.
ये भी पढ़ें: शादी की सालगिरह पर प्रियंका-निक की गोद में दिखा न्यूबॉर्न बेबी, वायरल हुई तस्वीर
उन्होंने कहा, 'सुबह सबसे पहले मैं कोई गाना बजाती हूं. मेरी जिंदगी हमेशा से ही कुछ हद तक संगीतमय रही है और अब निक के साथ यह पूरी तरह से ही संगीतमय हो गई है. मैंने 'क्लोज' के वीडियो को देखने के बाद निक को डेट करने का फैसला लिया, यह मेरा पसंदीदा गाना है.'
Source : IANS