...तो इस वजह से प्रियंका चोपड़ा ने साइन की फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक', बताया ये मजेदार कारण

प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ द स्काई इज पिंक में नजर आने वाली हैं.

प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ द स्काई इज पिंक में नजर आने वाली हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
...तो इस वजह से प्रियंका चोपड़ा ने साइन की फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक', बताया ये मजेदार कारण

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि हॉलीवुड फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक' के लिए हां बोलने के पीछे मजेदार कारण है. 'इजंट इन रोमांटिक' न्यूयार्क के एक आर्किटेक्ट नतालिया (रेबेल विल्सन) की कहानी है जो अपने कार्यस्थल पर लोगों की नजरों में आने के लिए कठोर मेहनत करता है लेकिन उसे डिजायन करने से ज्यादा कॉफी लाने के काम कराने की संभावना ज्यादा रहती है. प्रियंका ने योगा प्रशिक्षक की भूमिका निभा रही है. यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

Advertisment

प्रियंका ने कहा, "वास्तव में, यह स्वीकार करना बहुत मजेदार है लेकिन यह फिल्म पूरी तरह मेरे खाली समय में पूरी हो गई."

उन्होंने कहा, "न्यूयार्क में इसकी शूटिंग हो रही थी. यह 'क्वांटिको' के सीजन दो और सीजन तीन के बीच का समय था. और लगभग डेढ़ महीना खाली था और हम ठीक उसी समय शूटिंग कर रहे थे. इसलिए यह ठीक से समझ में आई."

अभिनेत्रा का कहना है कि उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आई. उन्होंने कहा, "और मुझे रेबेल पसंद हैं. वे फिल्म की निर्माता हैं. उन्होंने वह फिल्म अपने लिए बनाई. यह उनकी प्रमुख भूमिका वाली पहली फिल्म है."

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ 'द स्काई इज पिंक' में नजर आने वाली हैं. फिल्म 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी. इस फिल्म को सोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं, जबकि RSVP और रॉय कपूर फिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Source : IANS

Priyanka Chopra Film Isnt It Romantic
      
Advertisment