निक को इस प्यारे नाम से बुलाती हैं प्रियंका, वजह भी है खास

प्रियंका और निक की शादी में गेस्ट अपने साथ मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे. वेन्यू में उनके मोबाइल जमा कर लिए जाएंगे

प्रियंका और निक की शादी में गेस्ट अपने साथ मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे. वेन्यू में उनके मोबाइल जमा कर लिए जाएंगे

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
निक को इस प्यारे नाम से बुलाती हैं प्रियंका, वजह भी है खास

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों के फैंस इनकी शादी का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. राजस्थान के उमेद भवन में हो रही इस भव्य शादी में मेहमान भी आने शुरू हो गए हैं. लेकिन अपनी शादी से पहले प्रियंका ने बताया है कि उन्होंने निक जोनस को एक निक नेम दिया है.वो उन्हें प्यार से इसी नाम से पुकारती हैं. प्रियंका ने कहा, "मैं उन्हें ओल्ड मैन जोनस कहकर पुकारती हूं."

Advertisment

निक के इस खास नाम को लेकर प्रियंका ने वजह भी बताई है वह क्यों निक को इस नाम से पुकारती हैं. उन्होंने बताया कि एक बार वह निक के साथ लॉस एंजेलिस में डेट पर गई थीं. जब दोनों साथ में थे तो निक ने प्रियंका से कहा, "मुझे तुम बहुत पसंद हो जिस तरह से तुम दुनिया को देखती हो. मुझे तुम्हारा नजरिया पसंद है." प्रियंका ने कहा कि मुझे कभी भी कोई ऐसा शख्स नहीं मिला जो यह कहता कि मुझे तुम्हारा महत्वाकांक्षी होना पसंद है. हमेशा उल्टा ही हुआ है.

बता दें कि प्रियंका और निक की शादी में गेस्ट अपने साथ मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे. वेन्यू में उनके मोबाइल जमा कर लिए जाएंगे और शादी तक मेहमानों को एक बिना कैमरे वाला फोन इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 दिसंबर को उमेद भवन पैलेस में प्रियंका चोपड़ा की शादी होनी हैं.

इस भव्य शादी में प्रियंका के हॉलीवुड दोस्त 'द रॉक' ड्वेन जॉनसन, भी शामिल होंगे. इनके अलावा जोनाथन टकर, लुपिता न्योंगो, कैली रीपा भी शिरकत करेंगे. प्रियंका ने अपनी बेस्ट फ्रेंड और प्रिंस हैरी की वाइफ मेघन मार्कल को भी न्योता भेजा है. सारे इवेंट उमेद भवन में ही होंगे.

Source : News Nation Bureau

hindi news Priyanka Chopra nick jonas wedding Priyanka And Nick Jonas
      
Advertisment