बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने जोधपुर (Jodhpur) के उमेद भवन (Umaid Bhawan Palace) में 1-2 दिसंबर को अमेरिकी सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) को अपना जीवनसाथी चुना. शादी के बाद उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि एक दुल्हन के रूप में उनका अनुभव कैसा रहा!
प्रियंका (Priyanka) का कहना है कि वह शादी से पहले घबराई और डरी हुई थीं, लेकिन जब उन्होंने दूल्हे को अपने रास्ते पर खड़े हुए देखा तो उनकी सारी चिंता छू-मंतर हो गई.
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस के रिसेप्शन में पीएम मोदी हुए शामिल, देखें पार्टी की तस्वीरें
36 साल की प्रियंका (Priyanka) ने आगे कहा कि उन्होंने अमेरिकी गायक निक जोनस (Nick Jonas) के साथ ईसाई पद्धति के विवाह समारोह में 75 फुट लंबा घूंघट डाल रखा था.
पीपुल डॉट कॉम के अनुसार, प्रियंका (Priyanka) ने कहा, 'हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन राजकुमारी लगे. लेकिन मैं जो चाहती थी, उसके बारे में मैंने कभी कोई योजना नहीं बनाई थी.'
ये भी पढ़ें: सामने आया प्रियंका-निक की शादी का पहला VIDEO, देखकर कह उठेंगे ’जोड़ी हो तो ऐसी’
26 वर्षीय गायक ने सुझाया कि वह बड़े सपने देखें और अपनी विभिन्न पृष्ठभूमि का जश्न मनाने के लिए भारत में एक नहीं, बल्कि दो समारोह करेंगे.
'क्वांटिको' की अभिनेत्री ने कहा, 'इससे मेरा दिल पिघल गया.' उन्होंने कहा कि भारत में अपने करीबी परिवारों और दोस्तों के साथ दो बड़ी शादियां करना अविश्वसनीय रूप से खास है.
यहां उम्मेद भवन पैलेस (Umaid Bhawan Palace) में हुई इस भव्य शादी में 225 अतिथि पहुंच थे. इसमें निक (Nick) के दो भाई केविन (Kevin) पत्नी डेनियल (Danielle) संग, जोई (Joe) मंगेतर व अभिनेत्री सोफिया टर्नर (Sophie Turner) संग और फ्रेंकी (Frankie) के साथ ही प्रियंका (Priyanka) की मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) और भाई सिद्धार्थ (Siddhartha) शामिल थे.
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau