Advertisment

Priyanka Chopra को बॉलीवुड में नहीं मिल रहा था काम, हो रही थी गंदी पॉलिटिक्स!

बॉलीवुड की देसी गर्ल ने जब हिंदी फिल्म इंडस्टी से दूरी बनाई तो सभी को अटपटा लगा.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Priyanka Chopra  2

प्रियंका चोपड़ा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

बॉलीवुड की देसी गर्ल ने जब हिंदी फिल्म इंडस्टी से दूरी बनाई तो सभी को अटपटा लगा. प्रियंका ने रिस्क लिया खुद को एक मौका दिया और जैसा कि हम देख सकते हैं...आज वो उस मुकाम पर हैं जहां होने का सपना हर किसी के दिल में होता है. लेकिन आखिर प्रियंका ने बॉलीवुड को बाय कहने के बारे में क्यों सोचा ? ये बात सोची तो सभी ने और बातें भी बनाईं लेकिन प्रियंका के मन की बात केवल उन्हें ही पता थी. हाल में पीसी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुल कर बात की और बताया कि आखिर क्या वजह थी जो उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री छोड़कर हॉलीवुड जाने का फैसला लिया.

नहीं मिल रहा था काम!

प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया कि उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को इसलिए बाय कहा क्योंकि उन्हें मन पसंद का काम नहीं मिल रहा था. इसके अलावा कुछ लोगों के साथ उनके रिश्ते भी खराब हो चुके थे. प्रियंका ने बताया कि उन्हें 'सात खून माफ' की शूटिंग के दौरान हॉलीवुड से ऑफर आया था. उन्होंने बताया, 'देसी हिट्स' की अंजलि आचार्य ने मुझे एक म्यूजिक वीडियो में देखा था. एक दिन उन्होंने मुझे कॉल किया और पूछा कि क्या मैं अमेरिका में अपना म्यूजिक करियर बनाना चाहूंगी. उस वक्त मैं भी बॉलीवुड से निकलने के रास्ते देख रही थी. मैंने तुरंत हां कर दिया. क्योंकि मुझे इंडस्ट्री में एक कोने में धकेला जा रहा था. लोग मुझे काम नहीं दे रहे थे. मुझे लोगों से नाराजगी थी. मैं वो खेल खेलने में अच्छी नहीं हूं...मैं उस पॉलिटिक्स से थक चुकी थी. मुझे एक ब्रेक की भी जरूरत थी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में अपने काम की शुरुआत साल 2012 में की थी. उनका पहला गाना इन माय सिटी (In My City) रिलीज हुआ था. इस गाने में उनके साथ इंटरनेशनल सिंगर पिटबुल भी थे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

म्यूजिक ने दिखाई दूसरी दुनिया

प्रियंका ने कहा, "गाने ने मुझे दुनिया के दूसरे हिस्से में जाने का मौका दिया. मैं उन फिल्मों के लिए नहीं तरस रही थी, जिन्हें मैं नहीं करना चाहती थी लेकिन मुझे कुछ लोगों और क्लबों के साथ कॉन्टैक्ट बनाने की जरूरत थी. इसके लिए बहुत मेहनत करनी थी और तब तक मैं काफी काम कर चुकी थी इसलिए मुझे नहीं लगा कि मुझे ये सब करना चाहिए तो जब मुझे गाने का ऑफर मिला तो मैंने कहा कि कुछ भी हो मैं अमेरिका जा रही हूं बस.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

Priyanka Chopra
Advertisment
Advertisment
Advertisment