PNB घोटालाः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी को भेजा कानूनी नोटिस

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी को कानूनी नोटिस भेजा है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
PNB घोटालाः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी को भेजा कानूनी नोटिस

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी को भेजा कानूनी नोटिस भेजा

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से हजारों करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में गुरुवार को नया मोड़ सामने आया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी को कानूनी नोटिस भेजा है। प्रियंका ने उनकी डायमंड कंपनी के लिए ऐड किया था।

Advertisment

नीरव की कंपनी की ब्रैंड ऐंबैसडर रहीं बॉलिवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने उन पर पैसे नहीं देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। नीरव की डायमंड कंपनी के ब्रैंड ऐंबैसडर के तौर पर प्रियंका के होर्डिंग पूरे मुंबई में लगे हुए थे।

बता दें कि बॉलीवुड के कई सितारे नीरव मोदी के ब्रैंड से जुड़े हैं। उनके ब्रांड को प्रियंका चोपड़ा, एंड्रिया डायाकोनु और रोजी हंटिंगटन प्रोमोट करते आए हैं।

और पढ़ें: CM मनोहर पर्रिकर ने कहा- गोवा में स्वागत है, लेकिन सड़कों पर गंदगी न फैलाएं

11,300 करोड़ के पीएनबी घोटाले में नीरव मुख्य आरोपी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरव मोदी इस समय देश में नहीं हैं। ईडी भी इस मामले की छानबीन में जुट गई है।

केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने पांच फरवरी को हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके भाई, पत्नी और एक कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी में मामला दर्ज किया है।

सीबीआई ने इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी करने और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है।

और पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर एसिड अटैक पीड़िता रानी को मिला ये खास तोहफा, सच्ची मोहब्बत की दिखी मिसाल

सीबीआई ने डायमंड किंग के नाम से जाने जाने वाले नीरव मोदी और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी भी की। नीरव मोदी और उसके करीबियों ने अपनी तीन कंपनियों डायमंड आर यूएस, सोलर एक्सपोर्ट और स्टैलर डायमंड के जरिए धोखाधड़ी का जाल बुना था।

इस घोटाले में कई बड़ी आभूषण कंपनियां गीतांजलि, गिन्नी और नक्षत्र भी विभिन्न जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में आ गई हैं।

और पढ़ें: PNB घोटालाः आरोपी नीरव मोदी के कई ठिकानों पर ED का छापा

Source : News Nation Bureau

Punjab National Bank Scam nirav modi PNB Scam Priyanka Chopra
      
Advertisment