अगले साल बच्चे को जन्म देंगी मेगन मार्कल, दोस्त प्रियंका चोपड़ा ने कही बड़ी बात

प्रियंका मई में प्रिंस हैरी और मेगन की शादी में भी पहुंची थीं। पीसी इन दिनों 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग में बिजी हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अगले साल बच्चे को जन्म देंगी मेगन मार्कल, दोस्त प्रियंका चोपड़ा ने कही बड़ी बात

प्रियंका चोपड़ा और मेगन मार्कल (फोटो: ANI)

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी दोस्त मेगन मार्कल की प्रेग्नेंसी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और उन्हें उम्मीद है कि डचेस ऑफ ससेक्स के जीवन का यह नया चरण बेहतरीन होगा।

Advertisment

चोपड़ा ने शुक्रवार को जेबीएल फेस्ट में पीपुल्स मैगजीन को बताया, 'मैं एक दोस्त की तरह यह कहना चाहती हूं कि मैं उन्हें लेकर काफी उत्सुक हूं। यह हर महिला के जीवन का नया चरण होता है और मुझे उम्मीद है कि उनका यह नया चरण बेहतरीन होगा, उतना ही जितना वह चाहती हैं।'

प्रियंका मई में प्रिंस हैरी और मेगन की शादी में भी पहुंची थीं।

View this post on Instagram

Thank you 💜 @viviennewestwood @philiptreacy and @jimmychoo #harryandmeghan

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

Prince Harry Priyanka Chopra Meghan Markle
      
Advertisment