/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/09/image-2-56.jpg)
Priyanka Chopra ( Photo Credit : Social Media)
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सफलता की सीढ़ियां एक के बाद एक चढ़ रही हैं, जो किसी ना किसी खास मौके पर देखने को मिल जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने गुजराती फिल्म 'छेलो शो' (Chhello Show) के स्टार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है, जो उनके फैंस को तो काफी पसंद आ रही है. उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'छेलो शो (लास्ट फिल्म शो) - एक क्षेत्रीय भाषा की फिल्म (गुजराती) जिसे 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है. पान नलिन द्वारा लिखित और निर्देशित, यह अविश्वसनीय फिल्म है.' यह 9 साल के बच्चे @iambhavinrabari के सिनेमा के इर्द-गिर्द घूमती है. '
यह भी पढ़ें : Sara Ali Khan Post : सारा अली खान ने नाइट सूट में दिया पोज, फैंस को फिर भी लगीं किलर....
अपने विचार को साझा करते हुए, प्रियंका ने कार्यक्रम में मेहमानों से कहा, 'मुझे लगता है कि यह हमारी फिल्मों के लिए वास्तव में बहुत अच्छा समय है और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं हमेशा अपने देश, अपने इंडस्ट्री के लोगों के लिए कंधा बन सकूं. जाहिर है पान नलिन, वह हमारे देश के सबसे विपुल फिल्म निर्माताओं में से एक हैं. उन्होंने एक फिल्म बनाई, जो मुझे पसंद है. उन्होंने कहा, 'जब से मैंने वह फिल्म देखी है, तब से मैं उनकी फैन रही हूं. मैं छेलो शो (लास्ट फिल्म शो) देखने के लिए बहुत उत्साहित थी, जिसे उन्होंने धीर, सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ बनाया.
आपको बता दें कि निर्देशक पान नलिन, निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर और धीर मोमाया ने एक साथ बयान में कहा, 'प्रियंका एक ग्लोबल आइकन हैं, एक जबरदस्त प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं और सबसे बढ़कर, एक बहुत ही शानदार इंसान हैं. हम बहुत प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने लास्ट फिल्म शो को अपना समर्थन दिया. टीम सबसे ज्यादा रोमांचित थी कि उन्हें फिल्म से कितना प्यार है, खासकर चाइल्ड एक्टर के प्रदर्शन से.'
Source : News Nation Bureau