प्रियंका की कोरोना संक्रमण रोकने में मदद की अपील, कहा- भारत मेरा घर

कोरोना संक्रमण के बीच प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सभी लोगों से राहत के लिए आगे आने की अपील की है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Priyanka Chopra

भारत मे कोरोना संक्रमण थामने प्रियंका चोपड़ा ने भी मांगी मदद.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भारत में भस्मासुर राक्षस की तरह बढ़ रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया के तमाम देशों और ख्यात लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. संक्रमण की तेज रफ्तार से देश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है. इस बीच प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सभी लोगों से राहत के लिए आगे आने की अपील की है. वो इन दिनों लंदन में हैं.उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसके जरिए उन्होंने संदेश दिया है. प्रियंका लिखती हैं कि 'भारत मेरा घर है जो कोविड से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. सभी के मदद की जरूरत है. रिकॉर्ड संख्या में लोग दम तोड़ रहे हैं. हर जगह बीमारी है और यह बड़े पैमाने पर फैल रहा है.' 

Advertisment

कर रहीं आर्थिक मदद जुटाने की कोशिश
प्रियंका ने बताया कि वह खुद भी आर्थिक मदद के लिए कोशिश में जुटी हुई हैं. उन्होंने आगे लिखा कि 'निक और मैं पहले से ही मदद कर रहे हैं और योगदान जारी रखे हुए हैं. हम सभी ने देखा है कि यह वायरस कहां तक फैला है. हमारे बीच एक महासागर से कोई फर्क नहीं पड़ता है. जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है. इतने सारे लोगों की मदद करने के लिए, इतने लोगों को मदद करते हुए देखना बहुत खुशी की बात है. हमें इस वायरस को हराने की जरूरत है, और ऐसा करने के लिए हम सभी की आवश्यकता है. मेरे दिल की गहराई से, धन्यवाद.'

यह भी पढ़ेंः कोरोना: अमेरिका भेज रहा 740 करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान, जानें इसमें क्या-क्या होगा

सभी से की मदद की अपील
वीडियो में प्रियंका कहती हैं कि आखिर इस वक्त इतनी जरूरत क्यों है? मैं बताती हूं आपको, अस्पतालों में जगह नहीं है. एम्बुलेंस व्यस्त हैं. ऑक्सीजन की भारी कमी है. श्मशान घाट पर भारी भीड़ है. भारत मेरा घर है और लोग वहां मर रहे हैं. एक वैश्विक समुदाय के रूप में हमें आगे आना चाहिए. मैं बताती हूं कि आखिर क्यों हमें एक-दूसरे की फिक्र करनी चाहिए. जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं होता, कोई भी सुरक्षित नहीं है. इसलिए आगे आइए और इस महामारी के वक्त मदद करिए.' 

HIGHLIGHTS

  • प्रियंका चोपड़ा ने भारत के लिए मांगी लोगों से मदद
  • कहा- भारत मेरा घर है, जो कोविड से बुरी तरह जूझ रहा
  • निक के साथ कर रही हैं आर्थिक मदद जुटाने की कोशिश
covid-19 कोरोना संक्रमण Seeking Help Help corona-virus कोविड-19 Priyanka Chopra कोरोनावायरस प्रियंका चोपड़ा
      
Advertisment