65 साल पुरानी साड़ी से बनी थी Priyanka chopra की ये ड्रेस, PHOTO VIRAL

प्रियंका चोपड़ा की ये फोटोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है. हर तरफ उनके इस लुक की चर्चा है.

प्रियंका चोपड़ा की ये फोटोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है. हर तरफ उनके इस लुक की चर्चा है.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
Priyanka saree dress

प्रियंका चोपड़ा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

प्रियंका चोपड़ा की ये फोटोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है. हर तरफ उनके इस लुक की चर्चा है. NMACC कल्चरल इवेंट के पहले दिन भी प्रियंका का लुक अलग लेवल का था और दूसरे दिन भी प्रियंका ने गजब कर दिया. उन्होंने ईस्ट और वेस्ट का एक मिक्स रीप्रेजेंट किया और Ami Patel ने इसे बखूबी तैयार किया. हर किसी ने प्रियंका के इस हॉट लुक की चर्चा की लेकिन हम आपको इस ड्रेस से जुड़ी एक खास बात बताने वाले हैं. प्रियंका ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट किया. इसी में उन्होंने अपनी ड्रेस के फैब्रिक से जुड़ी एक डिटेल शेयर की.

पुराने कपड़े से बनी प्रियंका की ड्रेस

Advertisment

देसी गर्ल ने इवेंट में जो स्टाइलिश ड्रेस पहनी थी वह 65 साल पुरानी विंटेज बनारसी पटोला साड़ी से बनी थी. इस साड़ी पर चांदी की तार से कढ़ाई हुई थी और खादी सिल्क पर सोने की परत चढ़ी हुई थी. इस लुक पर जब नजर गई थी तब ही लग रहा था कि ये ड्रेस बनारसी फैब्रिक से बनी है लेकिन ये नहीं पता था कि इस ड्रेस के लिए साड़ी का इस्तेमाल हुआ और वह भी इतनी खास...

सोशल मीडिया यूजर्स हुए फैन

प्रियंका की इस तस्वीर पर एक से बढ़कर एक कमेंट आ रहे हैं. इनमें सबसे खास लगा अब्दू रोजिक का कमेंट. जी हां छोटा भाई जान ने भी पीसी की तारीफ की और लिखा, सिंपली स्टनिंग. वैभव ने लिखा, प्रियंका ड्रेस वेस तो ठीक है...लेकिन उम्मीद है कि आपने मीटर के हिसाब से पैसे दिए होंगे. शोमिता ने लिखा, आउटफिट शानदार है और ऑटोवाले अंकल के एक्सप्रेशन भी.

निक जीजू

इन ऑटो वाली तस्वीरों के अलावा निक और प्रियंका का एक वीडियो भी बहुत वायरल हो रहा है. इसमें पैपराजी निक जोनस को निक जीजू कहते सुनाई दे रहे हैं और यह सुनकर प्रियंका की हंसी निकल जाती है. पैपराजी तो ऐसे बात कर रहे थे जैसे कि निक से रोज का ही मिलना-जुलना हो. 

nmacc Priyanka Chopra nick jonas
Advertisment