निक ने भरी महफिल में प्रियंका के साथ किया कुछ ऐसा कि देखते रह गए लोग, वायरल हुआ VIDEO

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) की शादी के बाद अब सोशल मीडिया पर लगातार उनके वीडियोज और फोटोज सामने आ रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) की शादी के बाद अब सोशल मीडिया पर लगातार उनके वीडियोज और फोटोज सामने आ रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
निक ने भरी महफिल में प्रियंका के साथ किया कुछ ऐसा कि देखते रह गए लोग, वायरल हुआ VIDEO

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास (इंस्टाग्राम)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) की शादी के बाद अब सोशल मीडिया पर लगातार उनके वीडियोज और फोटोज सामने आ रहे हैं. अब निकयांका (#NickYanka) का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें निक ने पत्नी के लिए कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर आप भी 'Wow' कह उठेंगे.

Advertisment

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. दरअसल, शादी और रिसेप्शन पार्टी के बाद प्रियंका और निक ने दिल्ली में एक मीटिंग अटेंड की.

ये भी पढ़ें: ... जब सारा ने रणवीर को मारी आंख तो ऐसा हुआ हाल, देखें #Simmba का पहला गाना 'आंख मारे'

मीटिंग के दौरान प्रियंका ने अपनी स्पीच खत्म की और बैठने लगी तो निक ने खुद उठकर उन्हें कुर्सी पर बैठाया. यही नहीं, निक ने प्रियंका को कोट भी पहनाया. इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखने के बाद फैंस बेहद खुश हैं.

View this post on Instagram

Couple Goals ❤️

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) on

गौरतलब है कि प्रियंका और निक ने 1-2 दिसंबर 2018 को जोधपुर के उमेद भवन में क्रिश्चियन और पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की. दिल्ली के बाद अब मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी होगी.

Source : News Nation Bureau

nickyanka wedding Priyanka Chopra nick jonas
Advertisment