बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) और अमेरिकन सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. दोनों ने 1 दिसंबर को क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की फिर इसके बाद 2 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लिए. हालांकि दोनों ने अपनी शादी की तस्वीर जारी नहीं की थी. उन दोनों की शादी की तस्वीर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. प्रियंका चोपड़ा ने अपने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर की है. प्रियंका ने एक वीडियो के साथ दो तस्वीर शेयर की है. वीडियो प्रियंका चोपड़ा के क्रिश्चियन रिवाज में की गई शादी की है. देखें खूबसूरत वीडियो-

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हर तस्वीर में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं.
पहली तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा वाइट कलर का राल्फ लॉरेन का डिजाइनर गाउन पहन रखा है. जिसमें वो बिल्कुल परी की तरह नजर आ रहे हैं और ब्लैक सूट पहने निक किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे हैं. निक प्रियंका का हाथ चूमते नजर आ रहे हैं.
दूसरी तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा लाल सुर्ख जोड़े में नजर आ रही है. प्रियंका चोपड़ा ने डिप रेड कलर का लहंगा पहन रखा है वहीं निक जोनस क्रिम कलर के शेरवानी में विदेशी मुंडा देसी रंग में नजर आ रहा है. दोनों इस तस्वीर में राजकुमारी और राजकुमार नजर आ रहे हैं.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन में हुई थी. नियंका का रिसेप्शन पार्टी दिल्ली और मुंबई में होगा. इसके बाद वो अमेरिका में भी अपनी शादी का जश्न मनाएंगे.