रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बाद अब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की खूब चर्चा हो रही है। खबरों की मानें तो 'निकयांका' 2 दिसंबर को जोधपुर के उमैद भवन में सात फेरे लेंगे। उनकी शादी हिंदू और क्रिश्च्यिन रीति-रिवाज से होगी।
अब एक और खबर सामने आ रही है कि प्रियंका अपनी शादी में हेलिकॉप्टर से एंट्री लेंगी। इसके लिए वहां एक हैलीपेड भी बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: मौसमी चटर्जी ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, बीमार बेटी से मिलने नहीं देता है दामाद
जानकारी के मुताबिक, 29 नवंबर और 3 दिसंबर के लिए एक हेलिकॉप्टर बुक किया गया है। यह हेलिकॉप्टर सीधे उमैद पैलेस में लैंड करेगा।
ये भी पढ़ें: 'राजी' की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने आलिया भट्ट को लेकर कह दी ये बड़ी बात
प्रियंका और निक की रिसेप्शन पार्टी की बात करें तो पहला रिसेप्शन मुंबई और दूसरा दिल्ली में होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में होने वाली रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शरीक होंगे।
Source : News Nation Bureau