कैथोलिक रीति-रिवाज से प्रियंका-निक ने रचाई शादी, मेहंदी सेलिब्रेशन की Inside Pics आईं सामने

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ शादी के बंधन में बंध गईं.

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ शादी के बंधन में बंध गईं.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कैथोलिक रीति-रिवाज से प्रियंका-निक ने रचाई शादी, मेहंदी सेलिब्रेशन की Inside Pics आईं सामने

निक जोनास और प्रियंका (फोटो-प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. दोनों कपल की ग्रैंड वेडिंग जोधपुर के उमैद भवन में क्रिश्चियन रीति रिवाज हुई. इस वेडिंग में प्रियंका-निक के खास दोस्त और परिवार वाले शामिल रहे. रविवार को दूल्हा और दुल्हन हिंदू रीति से से शादी करेंगे. 36 वर्षीय प्रियंका ने रॉल्फ लौरेन का गाउन पहना था जबकि जोनस ने भी रॉल्फ लौरेन का बनाया सूट पहना. प्रियंका के भाई सिद्धार्थ सहित दुल्हन और निक के तीन भाईयों जो, केविन और फ्रेंकी सहित दोनों परिवारों के सदस्यों ने भी रॉल्फ लौरेन के ही सूट पहने. निकयांका की शादी में विदेशी मेहमान बाराती बन कर आये. दोनों कपल ने मेहंदी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की. मल्टीकलर ड्रेस में प्रियंका बेहद प्यारी नज़र आ रही है वहीं क्रीम शेरवानी में निक का देसी लुक खूब फब रहा है. कुछ ही मिनट शेयर की गई तस्वीर को लाखों लाइक्स मिल चुके है. निकयांका की मेहंदी से लेकर वेडिंग पिक्चर्स का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है.

Advertisment
View this post on Instagram

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

और पढ़ें: एक-दूजे के हुए निक-प्रियंका, क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी संपन्न

रॉल्फ लौरेन दंपति के लिए एक महत्वपूर्ण डिजाइनर हैं क्योंकि वह न केवल अभिनेत्री के बहुत करीबी दोस्त हैं बल्कि निक और प्रियंका ने 2017 मेट गाला में रॉल्फ लौरेन के कलेक्शन से एक साथ धमाल मचाया था.  इससे पहले दोनों मेमोरियल डे जैसे कई इवेंट्स में स्पॉट किये जा चुके हैं. 25 साल के निक मशहूर सॉन्ग राइटर और सिंगर है और प्रियंका की जबरदस्त फैन फॉलोविंग है.

Source : News Nation Bureau

mehandi ceremony Priyanka Chopra nick jonas
Advertisment