/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/31/priyankachopra-28.jpg)
निक के साथ स्विट्जरलैंड में वेकेशन मना रही हैं प्रियंका चोपड़ा (इंस्टाग्राम फोटो)
भारत में शादी करने के बाद प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पति निक जोनास और ससुराल वालों के साथ न्यू ईयर वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. वह इस वक्त स्विट्जरलैंड में हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटोज शेयर की हैं.
इन फोटोज में साफ दिख रहा है कि प्रियंका और निक फैमिली संग कितनी मस्ती कर रहे हैं. प्रियंका के साथ उनके पति निक, जेठानी सोफी टर्नर और देवर फ्रैंकी जोनास भी हैं.
ये भी पढ़ें: शाहरुख-सलमान को एक बार फिर आई 'करण-अर्जुन' की याद, ऐसे साथ में याद कर रहे हैं अपने पुराने दिन, देखें Video
View this post on InstagramKissed by a rose 🌹 #beforeafter
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
प्रियंका और निक की वेकेशन की यह तस्वीरें बहुत प्यारी हैं. फैंस को भी दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है.
View this post on InstagramHappiness in the mountains ⛰ ❤️💕
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
View this post on InstagramThe mountains, my love, family and friends.
A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on
बता दें कि प्रियंका और निक ने 1-2 दिसंबर को जोधपुर के उमेद भवन में शादी की थी. दोनों ने क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से एक-दूसरे का हाथ थामा था. इसके बाद दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी भी दी थी.
Source : News Nation Bureau