/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/23/priyanka-49.jpg)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास (इंस्टाग्राम)
नव-विवाहिता प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पार्किंग स्पेस में खुलेआम 'लिप लॉक' करते नजर आए. वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, यह जोड़ा शुक्रवार को 'किस' करते नजर आया, दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
प्रियंका और निक ब्लैक अपर और ब्लू डेनिम में नजर आए. भारत में पिछले साल दिसंबर में शादी करने के बाद, दोनों 65 करोड़ डॉलर के बेवर्ली हिल्स घर चले गए.
ये भी पढ़ें: कश्मीरी छात्रों के समर्थन में उतरीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, Twitter पर लिखा- ये आतंकवादी नहीं हैं!
View this post on InstagramPriyanka and Nick last night in Beverly Hills #priyankachopra #nickjonas
A post shared by Priyanka-Chopra.us (@priyankacentral) on
निक के परिवार के साथ प्रियंका अक्सर घूमते हुए नजर नजर आती हैं. प्रियंका शोनाली बोस की आगामी फिल्म 'द स्काई पिंक' में दिखाई देंगी, जबकि निक ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि वह 'जुमांजी' फ्रेंचाइजी में लौट रहे हैं.
Source : News Nation Bureau