/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/24/priyankanick-29.jpg)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अक्सर दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। वहीं, प्रियंका ने निक के साथ एक और फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो बेहद प्यारी है।
इस फोटो में प्रिंयका ने निक को पीछे से हग कर रखा है। PC ने फोटो को कैप्शन में लिखा है, 'Bae'। इस फोटो को दोनों के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही प्रियंका और निक की रोका सेरेमनी मुंबई में हुई थी।
View this post on InstagramWhen the future looks oh so bright... 😎 @priyankachopra
A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on
ये भी पढ़ें: हेमा मालिनी की बेटी को डेट कर चुके हैं रणवीर सिंह, दीपिका से पहले इनसे रहा अफेयर
प्रियंका अक्सर इंस्टाग्राम पर निक के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं।
View this post on InstagramHappy birthday baby. 💋❤️@nickjonas
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on
दोनों की शादी की बात करें तो अभी तक इन्होंने डेट अनाउंस नहीं की है। पहले खबर आ रही थी कि पीसी और निक इसी साल दिसंबर महीने में सात फेरे लेंगे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि वह अगले साल जनवरी महीने में एक-दूजे का हाथ थामेंगे।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us