प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की एक और खूबसूरत तस्वीर इंटरनेट पर हुई वायरल

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अक्सर दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अक्सर दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की एक और खूबसूरत तस्वीर इंटरनेट पर हुई वायरल

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अक्सर दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। वहीं, प्रियंका ने निक के साथ एक और फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो बेहद प्यारी है।

Advertisment

इस फोटो में प्रिंयका ने निक को पीछे से हग कर रखा है। PC ने फोटो को कैप्शन में लिखा है, 'Bae'। इस फोटो को दोनों के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

View this post on Instagram

Bae ❤️@nickjonas

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही प्रियंका और निक की रोका सेरेमनी मुंबई में हुई थी।

View this post on Instagram

When the future looks oh so bright... 😎 @priyankachopra

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

ये भी पढ़ें: हेमा मालिनी की बेटी को डेट कर चुके हैं रणवीर सिंह, दीपिका से पहले इनसे रहा अफेयर

प्रियंका अक्सर इंस्टाग्राम पर निक के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं।

View this post on Instagram

Happy birthday baby. 💋❤️@nickjonas

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

दोनों की शादी की बात करें तो अभी तक इन्होंने डेट अनाउंस नहीं की है। पहले खबर आ रही थी कि पीसी और निक इसी साल दिसंबर महीने में सात फेरे लेंगे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि वह अगले साल जनवरी महीने में एक-दूजे का हाथ थामेंगे।

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chopra nick jonas
      
Advertisment