प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) जबसे शादी के बंधन में बंधे हैं, तभी से उनके फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में दोनों ने स्विट्जरलैंड में हनीमून मनाया था, जिसकी तस्वीरें शेयर की थीं. अब निक ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नए साल के जश्न के दौरान प्रियंका उन्हें किस करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
निक ने इंस्टाग्राम पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है. एक में वह लोगों को नए साल की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरे में प्रियंका और निक एक-दूसरे को किस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जिस बीमारी से हुई कादर खान की मौत, वह एक लाख लोगों में से 3 को होता है यह रोग
बता दें कि प्रियंका और निक ने 1-2 दिसंबर को जोधपुर में एक-दूजे का हाथ थामा था. उन्होंने क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी.
Source : News Nation Bureau